UP Elections: उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में वैसे तो अभी दो साल का वक्त है पर उत्तर प्रदेश में राजनीति हमेशा चरम पर होती है. ऐसे में दो साल पहले से चुनावी बयानबाजियां कोई अतिश्योक्ति नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विधानसभा चुनावों में कौन कितनी सीट जीतेगा, इसकी भविष्यवाणि की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावो में 300 सीटें जीतेगी और तीसरी बार सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग सुरक्षा, सुशासन और विकास चाहते हैं. यहां के लोग बिल्कुल भी गुंडागर्दी नहीं चाहते हैं. केशव प्रसाद ने कहा कि चुनाव जिस दिन भी होंगे, पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और पार्टी सरकार में वापसी करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के फैसलों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. लोगों को स्वास्थ्य से लेकर सड़क, आवास और बिजली तक का लाभ दिया जा रहा है. हमने सरकार में आने के बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राशन वितरण में की जा रही बेईमानी को रोका है.
संगठन सरकार से बड़ा वाले बयान पर भी बोले केशव
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सरकार से संगठन बड़ा है. इस बारे में भी उनसे सवाल किया गया. अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब सिर्फ इतना ही था कि सरकार और संगठन दोनों एक-दूसरे के पूरक है. क्योंकि अगर संगठन ही नहीं होता तो चुनाव कैसे लड़ा जाता और बिना चुनाव लड़े सरकार कैसे बनती. इसलिए मूल तो संगठन ही है. ये बात हाईकमान भी मानती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय आते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी को नहीं बुलाते. संगठन के कारण ही सरकार बनती है. सरकार से संगठन नहीं बनती है.
ये भी पढ़ें- ‘उत्तर प्रदेश में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार’, CM योगी और PM मोदी की मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू
संगठन-सरकार के बीच तालमेल अच्छा
मौर्य से सवाल किया गया कि क्या संगठन और सरकार के बीच तालमेल अच्छा है. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों के बीच तालमेल बहुत अच्छा है. हमने इस बार उपचुनाव में 10 में से आठ सीटें जीती हैं.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir New Photos: राम दरबार का सिंहासन तैयार, सफेद संगमरमर ने बढ़ाई खूबसूरती; गर्भगृह-मंडपम में भव्य नक्काशी