Ram Mandir New Photos: राम दरबार का सिंहासन तैयार, सफेद संगमरमर ने बढ़ाई खूबसूरती; गर्भगृह-मंडपम में भव्य नक्काशी

अयोध्या के राम मंदिर से नई तस्वीरें सामने आईं हैं. मंदिर के पहले मंजिल पर बनने वाले राम दरबार का सिंहासन तैयार हो गया है. 30 अप्रैल तक मूर्तियां अयोध्या आ जाएंगी.

अयोध्या के राम मंदिर से नई तस्वीरें सामने आईं हैं. मंदिर के पहले मंजिल पर बनने वाले राम दरबार का सिंहासन तैयार हो गया है. 30 अप्रैल तक मूर्तियां अयोध्या आ जाएंगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ram Mandir New Photos Ram Darbar Singhasan Ready in Ayodhya

Ram Mandir New Photos

अयोध्या के भव्य राममंदिर से नई तस्वीरें सामने आईं हैं. खास बात है कि मंदिर के पहले मंजिल पर बनने वाले राम दरबार का सिंहासन बनकर तैयार हो गया है. सिंहासन सफेद संगमरमर से बना है, जो चमक रहा है. राम दरबार वाले गर्भगृह में भव्य नक्काशी की गई है. सामने मंडपम बनाया गया है. मंडपम के खंभे जयपुर के पिंक सैंड स्टोन से बनाए गए हैं. खंभों में नक्काशी भी की गई है. 

Advertisment

Ram Mandir New Photos

राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के साथ-साथ 14 और मंदिर बन रहे हैं. मूर्तियों की स्थापना मंदिर में 30 अप्रैल और उनकी प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को तय की गई है. हालांकि, अब तक ट्रस्ट ने इस पर मुहर नहीं लगाई है. 

30 अप्रैल से पहले मूर्तियां जयपुर से आ जाएंगी

राम दरबार की सभी मूर्तियों को जयपुर में तैयार किया गया है. 30 अप्रैल से पहले सभी मूर्तियां यहां आ जाएंगी. इसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार की स्थापना की जाएगी. मंदिर के परकोटे में छह मंदिर बन रहे हैं. इनमें भगवान गणेश, हनुमान, शिव, सूर्य, मां भगवती और मां अन्नपूर्णा की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी. मंदिर के सात मंडपमों में सात मंदिर बनाए जा रहे हैं. इनमें महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, अहिल्या, शबरी और निषादराज की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. 

ये भी पढ़ें- Ayodhya: 10.30 की बजाए 19 घंटे तक खुल रहा राम मंदिर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बिगड़ी दिनचर्या

ज्योतिषाचार्यों और ट्रस्ट की देर शाम हुई बैठक

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार देर शाम को ज्योतिषाचार्यों के साथ बैठक की थी. बैठक में मूर्तियों की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त और तिथि पर चर्चा हुई. ज्योतिषाचार्यों के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और निर्माण प्रभारी गोपाल राव भी मौजूद रहे. अभी तय हुआ है कि मूर्तियों की स्थापना के लिए अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल और प्राण प्रतिष्ठा के लिए गंगा दशहरा यानी पांच जून की तारीख सबसे अच्छी होगी. हालांकि, ट्रस्ट ने अब तक प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त को लेकर अंतिम मुहर नहीं लगाई है.

ये भी पढ़ें- New Hindu Temple: सात समंदर पार इस देश में बन रहा है राम मंदिर की तर्ज पर भव्य हिंदू टेंपल, जानकार गर्व करेंगे आप

Ayodhya ram-mandir
Advertisment