‘उत्तर प्रदेश में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार’, CM योगी और PM मोदी की मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू

योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान, यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक बदलाव के बारे में चर्चा की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के बारे में भी बात हुई.

योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान, यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक बदलाव के बारे में चर्चा की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के बारे में भी बात हुई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM Yogi Adityanath and PM Modi Meets

File Photo

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात प्रधानमंत्री आवास में हुई. महाकुंभ के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी की ये पहली औपचारिक मुलाकात है. दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान, राज्य के अहम मुद्दों के बारे में बात की. 

Advertisment

सूत्रों का कहना है कि बैठक में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, सांगठनिक चुनाव और प्रदेश में होने वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई. पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच हुई बैठक में विभिन्न आयामों पर भी बात हुई.

जेपी नड्डा से भी की मुलाकात

खास बात है कि पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, नड्डा से भी मंत्रिमंडल के विस्तार पर बात हुई. 

कैबिनेट में 6 मंत्रियों की जगह खाली 

उत्तर प्रदेश कैबिनेट में वर्तमान में छह मंत्रियों की जगह खाली है. यूपी भाजपा और भाजपा हाईकमान के बीच इसको लेकर मंथन जारी है. सूत्रों की मानें तो भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, विभिन्न आयोगों और निगमों में भी नेताओं की भर्ती को लेकर सांगठनिक वार्ता जारी है. 

भाजपा अध्यक्ष की रेस में ये नेता शामिल

कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लिए भी नामों की घोषणा होनी है. कुछ नेताओं के नाम रेस में बने हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष की रेस में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र देव सिंह और बीएल वर्मा का नाम शामिल है. भाजपा जिला अध्यक्षों की लिस्ट बनाने के लिए वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े फरवरी में लखनऊ आए थे. सूत्रों की मानें तो तावड़े ने जिला अध्यक्षों की सूची पर भी मंथन किया था. 

भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची आने के बाद ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा. हाल में मीडिया से बात करते हुए भाजपा स्टेट चीफ चौधरी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सांगठनिक बदलाव जल्द होंगे. हर एक मुद्दे पर पार्टी में चर्चा हो रही है.

 

PM modi UP News CM Yogi
      
Advertisment