Kanwar Yatra News: 'मुस्लिम को नहीं घुसने देंगे', सावन में गंगनहर में प्रवेश को लेकर हिंदू रक्षा दल की चेतावनी

Kanwar Yatra News: मुरादनगर में हिंदू रक्षा दल (HRD) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पहुंचकर एक विवादित मांग रखी. उन्होंने कहा कि सावन महीने के दौरान गंगनहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर स्नान करने से रोका लगाई जाए.

Kanwar Yatra News: मुरादनगर में हिंदू रक्षा दल (HRD) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पहुंचकर एक विवादित मांग रखी. उन्होंने कहा कि सावन महीने के दौरान गंगनहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर स्नान करने से रोका लगाई जाए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Ghaziabad: गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित गंगनहर, जिसे ‘छोटा हरिद्वार’ कहा जाता है, वहां हिंदू रक्षा दल (HRD) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पहुंचकर एक विवादित मांग रखी. संगठन की ओर से कहा गया कि सावन महीने के दौरान गंगनहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों को स्नान करने से रोका जाए.

Advertisment

प्रदेश संयोजक का आया बयान

प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने कहा कि यह स्थान हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाता है, जहां वे हरिद्वार न जा पाने की स्थिति में गंग जल लेकर अपने मंदिरों में चढ़ाते हैं. संगठन का आरोप है कि यहां मुस्लिमों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे माहौल में अशांति फैलने की आशंका है.

प्रशासन से किया संपर्क

गौरव सिसोदिया ने कहा कि संगठन ने इस मांग को लेकर प्रशासन से संपर्क किया है और आग्रह किया है कि सावन के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों की गंगनहर में एंट्री पर रोक लगाई जाए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो हिंदू रक्षा दल खुद स्थिति को संभालेगा और लोगों के आधार कार्ड व वोटर आईडी चेक करके उन्हें रोकने का काम करेगा.

इस दौरान संयोजक सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली से हरिद्वार तक संगठन के कार्यकर्ता एक्टिव हैं और वह खुद लोगों की पहचान पत्र देखकर जांच करेंगे. संगठन के अनुसार, जिन पर संदेह होगा कि वे मुस्लिम हो सकते हैं, उनकी विशेष जांच की जाएगी.

नहीं आया आधिकारिक बयान

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने इस मांग का समर्थन किया, वहीं कुछ ने कहा कि यह धार्मिक आधार पर भेदभाव और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है. हालांकि, प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन इस तरह की मांग और चेतावनी से आने वाले दिनों में तनाव बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: UP News: पूत बना कपूत, अपने ही पिता और बहन की बेरहमी से ले ली जान, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार की कांवडियों के लिए सौगात, ढाबों पर लगने जा रहा फूड सेफ्टी ऐप', ऐसे करेगा काम

UP News Uttar Pradesh ghaziabad Ghaziabad News Ghaziabad News Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment