/newsnation/media/media_files/3iAeIKoeLFqTNZLTH2GV.jpg)
Police (File)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टीचर ने आठ साल के बच्चे की जमकर पिटाई की. सिर्फ इसलिए कि उसने टीचर को मोबाइल में अश्लील वीडियो देखते हुए देख लिया था. इस वजह से बाकी छात्र टीचर पर हंसने लगे थे. टीचर इस बात पर गुस्सा हो गया और उसने बच्चे को खूब मारा. घटना उत्तर प्रदेश के झांसी शहर की है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mumbai: 1.5 महीने के पिल्ले के साथ लड़के ने मिटाई हवस, अपने घर पर कई बार कुत्ते के बच्चे के साथ किया दुष्कर्म
UP Crime News: शिक्षक ने बच्चे के सिर को दीवार पर मारा
शिक्षक का नाम- कुलदीप यादव है. छात्र के पिता जयप्रकाश ने बताया कि शिक्षक ने मेरे बेटे को बालों से पकड़कर और दीवार पर सिर पटक दिया. बच्चे के कान में इस वजह से चोट लग गई है. शिक्षक ने अभद्र भाषा का भी इस्तमाल किया. टीचर ने बच्चे को बेंत के डंडे से भी पीटा है. मैंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Railway New Rule: अब सिर्फ 15 मिनट पहले बनेगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट, नए नियम से इन लोगों को होगा ज्यादा फायदा
UP Crime News: आरोपी टीचर को हिरासत में लिया
मामले में झांसी पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- GST Return New Rule: अब ये लोग नहीं भर पाएंगे जीएसटी रिटर्न, नए साल से लागू हो जाएगा फैसला
UP Crime News: जानें क्या बोले एसपी ग्रामीण
झांसी ग्राणीण के पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने बताया कि स्कूल में एक बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आठ साल के नाबालिग बच्चे की टीचर ने जमकर पिटाई की है. हमने मासूम बच्चे की पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. टीचर को इस वजह से हिरासत में ले लिया गया है.