/newsnation/media/media_files/2024/12/29/GhRTszGuR5iFlhzG8FuR.jpg)
Mumbai Boy assaults 1.5 Months Puppy
मुंबई से दिल को दहला देने वाला एक नया मामला सामने आया है. घटना आपको चौंका देगी. दरअसल, मुंबई के नायगांव ईस्ट में कुत्ते के बच्चे के साथ बर्बरता की गई है. पिल्ले की उम्र महज 1.5 माह है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री जया भट्टाचार्य इस हैरान कर देने वाले को सामने लेकर आई है. जब से ये खबर सामने आई है, तब से हर कोई हैरान है कि आखिर कोई व्यक्ति इतना जाहिल कैसे हो सकता है कि वह 1.5 माह के पिल्ले को अपनी हवस का शिकार बना लेता है.
कई बार पिल्ले को अपनी हवस का शिकार बनाया
जया ने मामले को उजागर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुंबई के नायगांव ईस्ट की एक चॉल में रहने वाले लड़के ने पिल्ले के साथ बर्बरता की है. उस लड़के ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पिल्ले को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पिल्ले को मोलेस्ट किया गया है. पिल्ले का रेप किा गया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Railway New Rule: अब सिर्फ 15 मिनट पहले बनेगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट, नए नियम से इन लोगों को होगा ज्यादा फायदा
सच्चाई ने हमें भावुक कर दिया है
जया ने आगे बताया कि आरोपी लड़का पिछले तीन दिनों से पिल्ले को अपने घर लेकर जाता था. पहले लगा कि ये बच्चा पिल्ले को खाना-पानी दे रहा है. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हम तो दंग ही रह गए. पिल्ले के साथ वह लड़का अपने घर में बर्बरता कर रहा था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- GST Return New Rule: अब ये लोग नहीं भर पाएंगे जीएसटी रिटर्न, नए साल से लागू हो जाएगा फैसला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुई जया, लोगों से की यह अपील
संवाददाता सम्मेलन में जया भट्टाचार्य ने भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि कृप्या हमारा साथ दीजिए. हम समाज के अच्छे लोग हैं. उन्होंने न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि बेजुबानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरुरत है. समाज में हो रहे ऐसे अपराधों के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी और ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कदम लेने की जरुरत है.