Railway New Rule: अब सिर्फ 15 मिनट पहले बनेगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट, नए नियम से इन लोगों को होगा ज्यादा फायदा

भारतीय रेलवे ने एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. रेलवे के नए नियम की मदद से अंतिम समय में यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
train on track

Train

भारतीय रेलवे ने अब अपने फाइनल रिजर्वेशन चार्ट बनाने के समय में बदलाव कर दिया है. पहले जहां फाइनल रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले बनता था वहीं अब ये 15 मिनट पहले बनाया जाएगा. इस नए बदलाव से यात्रियों को बड़ी सहुलियत मिलेगी. खासकर उनके लिए, जो अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाते हैं. आइये जानते हैं कि इस नई योजना के बारे में सबकुछ…

Advertisment

फाइनल रिजर्वेशन चार्ट का लाभ

फाइनल रिजर्वेशन चार्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यात्रियों को इससे उनके टिकट के बारे में जानकारी मिलती है. फाइनल चार्ट ही बताता है कि कौन सा यात्री कौन से कोच में और कौन से बर्थ पर बैठेगा.

फाइनल चार्ट का समय

  • पहला चार्ट: ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले तैयार किय जाता है. 
  • फाइनल चार्ट: पहले 30 पहले बनता था पर अब 15 मिनट पहले इसे बनाया जाएगा.

इस बदलाव से यात्रियों को अधिक सटीक और ताजा जानकारी मिलेगी. इस नए नियम की मदद से यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग करने में आसानी होगी. 

फाइनल रिजर्वेशन चार्ट के लाभ

  • नया नियम लागू होने के बाद यात्रियों को अंतिम समय में भी कन्फर्म टिकट मिल पाएगा. 
  • अंतिम वक्त पर यात्रा करने वालों के लिए यह नियम बहुत उपयोगी होगी.

ऑनलाइन देख सकते हैं फाइनल रिजर्वेशन चार्ट

भारतीय रेलवे ने चार्ट देखने की ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू की है. यात्री इसे अपने मोबाइल या फिर पीसी पर आसानी से देख पाएंगे कि कौन सी बर्थ खाली है. भारतीय रेलवे ने इस नियम को इसलिए लागू किया है कि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें. अब ट्रेन के प्रस्थान से 15 मिनट पहले बनने वाले चार्ट की मदद से यात्रियों को स्थिति साफ हो जाएगी. 

करेंट रिजर्वेशन सिस्टम का कर सकते हैं इस्तेमाल

फाइनल चार्ट बनने के बाद कुछ सीटें खाली रहती हैं. इस मौके पर रिजर्वेशन सिस्टम का उपयोग किया जाता है. सुविधा सिर्फ शुरुआती स्टेशन पर ही मिलती है. अंतिम समय में यात्रा करने वालों के लिए यह सुविधा एक वरदान है.

Indian Railway Railway western railway new rule
      
Advertisment