दहेज में नहीं मिली JCB, पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी को बदनाम किया

दहेज के कारण उत्पीड़न के आपने तरह-तरह के मामले सुने होंगे. लेकिन दहेज के लिए इंसान किस हद तक गिर सकता है इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में देखने को मिला है. यहां एक दहेज लोभी पति ने जेसीबी न मिलने पर अपनी पत्नी का सोशल मीडिया पर चीरहरण कर डाला.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

दहेज के कारण उत्पीड़न के आपने तरह-तरह के मामले सुने होंगे. लेकिन दहेज के लिए इंसान किस हद तक गिर सकता है इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में देखने को मिला है. यहां एक दहेज लोभी पति ने जेसीबी न मिलने पर अपनी पत्नी का सोशल मीडिया पर चीरहरण कर डाला. इतना ही नहीं, आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर घटना का वीडियो 7 फर्जी आईडी बनाकर वायरल करने की कोशिश की. इतना ही नहीं आरोपी इस कदर गिर गया कि उसने अपनी पत्नी का फोन नंबर अपने दोस्तों को बांट दिया और उससे अश्लील बातें करवाने लगा. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'एक्शन आइकन' बनना चाहती हैं जैकलीन फर्नांडिस, बॉलीवुड में पूरे किए 11 साल

आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के जितेंद्र प्रताप के साथ दो वर्ष पहले हुई थी. शादी में दहेज के रूप में जेसीबी न मिलने से पति जितेंद्र नाराज था. इस कारण वह अपनी पत्नी को आए दिन मारता-पीटता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता अपने मायके चली गई.

यह भी पढ़ें- अब चिकन से फैल सकता है नया वायरस, कोरोना से कहीं अधिक होगा खतरनाक, आधी आबादी हो जाएगी खत्म 

इसके बाद आरोपी पति अपनी पत्नी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट करने लगा. यही नहीं, आरोप है कि उसने अपनी पत्नी का नंबर अपने दोस्तों में बांटकर उससे अश्लील बातें भी कराता था. जिसके बाद महिला ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत की. अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Dowry JCB
      
Advertisment