/newsnation/media/media_files/2025/05/20/cXM1pIZ7kuxgs1gLHLtB.jpg)
arrested shahjad wife and sahjad Photograph: (social)
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार शहजाद की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. आरोपी टांडा के मुहल्ला आजादनगर निवासी है, जिसको लेकर अब खुलासा हुआ है कि उसकी पत्नी रजिया भी एक बार उसके साथ पाकिस्तान गई थी. रजिया का कहना है कि वह वहां सिर्फ अपने पति के रिश्तेदारों से मिलने गई थी और उसे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी नहीं है.
पूछताछ में पत्नी का बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को खुफिया एजेंसी की टीम शहजाद के घर पहुंची और उसकी पत्नी से लंबी पूछताछ की. रजिया ने बताया कि शहजाद के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं और करीब एक साल पहले वह भी पति के साथ रिश्तेदार सद्दीक के घर गई थी. दोनों वहां लगभग आठ-दस दिन रुके थे. रजिया ने खुद को और अपने पति को निर्दोष बताया.
पड़ोसियों ने कही ये बात
इससे पहले रविवार रात को स्थानीय पुलिस ने भी शहजाद के घर जाकर पूछताछ की थी. आईएसआई से जुड़े होने की जानकारी के बाद से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है. पड़ोसियों का कहना है कि शहजाद एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और कभी किसी विवाद में नहीं पड़ा. हालांकि, वह अधिकतर समय बाहर ही रहता था, जिससे उसके बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं थी.
सदमे में है शहजाद का परिवार
शहजाद का परिवार इस समय गहरे सदमे में है. उसके परिवार में पत्नी रजिया और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सलमान 10 साल का है और छोटा बेटा मोहम्मद हुसैन सात साल का है. उसकी मां और बाकी परिवार भीमापुर मोहल्ले में रहते हैं. गिरफ्तारी की खबर सुनकर रविवार रात शहजाद की मां भी घर पहुंची थीं, लेकिन बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें रिक्शे से वापस भीमापुर पहुंचाया.
12 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार शहजाद लगभग 14 साल पहले आजादनगर मोहल्ले में परिवार से अलग रहने लगा था. उसका मकान अभी अधूरा है और 12 साल पहले उसकी शादी मोहल्ला बरगद की रजिया से हुई थी. अब खुफिया एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद पकड़ा गया यूपी का शहजाद, पाकिस्तान के लिए कर रहा था भारत की जासूसी
यह भी पढ़ें: UP News: एक साथ कई निजी अस्पतालों में सेवा देने वाले डॉक्टरों पर लगेगी रोक, ये नया पोर्टल करेगा निगरानी