/newsnation/media/media_files/2025/05/19/vMTsqWwlk8E3tjUQBs8y.png)
Jyoti Malhotra Case (social media)
Jyoti Malhotra Case: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक व्यापारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शहजाद को गिरफ्तार किया है. स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बयान में कहा कि शहजाद राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दे रहा था. आइए जानते हैं इस मामले को और गहराई से...
सुरक्षा से जुड़े सूचनाएं मुहैया कराता था
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बयान में कहा कि शहजाद अपने आकाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सूचनाएं मुहैया कराता था. एजेंसी का कहना कि वह पिछले कई सालों में पाकिस्तान की कई यात्रा कर चुका है और कथित तौर पर सीमा पार से सौंदर्य उत्पाद, कपड़े, मसाले आदि की तस्करी कर रहा था.
शहजाद ISI एजेंटों को पैसे और सिम कार्ड मुहैया कराता था
एसटीएफ के मुताबिक शहजाद अवैध व्यापार आईएसआई के लिए गुप्त अभियानों के लिए काम करता था. जांच में यह भी पता चला कि शहजाद भारत में आईएसआई एजेंटों को पैसे और भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराता था. स्पेशल टास्क फोर्स का कहना है कि शहजाद रामपुर जिले और उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों से लोगों को आईएसआई के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भी भेजता था.
शहजाद की गिरफ्तारी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों आईएसआई को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ज्योति मल्होत्रा , जो 'ट्रैवल विद जेओ' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और जिसके तीन लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं,
ज्योति ने यूट्यूब पर कुछ वीडियो अपलोड किए
जानकारी के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान यात्रा के कुछ वीडियो अपलोड किए हैं - ' पाकिस्तान में भारतीय लड़की ', 'लाहौर की खोज करती भारतीय लड़की', 'कटास राज मंदिर में भारतीय लड़की' और 'पाकिस्तान में लक्जरी बस की सवारी करती भारतीय लड़की'.