logo-image

यूपी : दलित बुजुर्ग को जबरन पिलाई पेशाब, मना करने पर की गई मारपीट

उत्तर प्रदेश में गरीब और दलित वर्ग पर अत्याचार मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला ललितपुर जिले के रोड़ा गांव से सामने आया है.

Updated on: 13 Oct 2020, 01:50 PM

ललितपुर :

उत्तर प्रदेश में गरीब और दलित वर्ग पर अत्याचार मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला ललितपुर जिले के रोड़ा गांव से सामने आया है. यहां एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई. आरोप यह भी है कि बुजुर्ग को पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया. इतना ही नहीं, जब पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस में इसकी शिकायत तो आरोपी केस वापस लेने के जवाब बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में साधु को जिंदा जलाने के बाद अब एक बुजुर्ग की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्‍या

रोड़ा गांव निवासी पीड़ित बुजुर्ग ने आरोप लगाया, 'सोनू यादव नामक एक व्यक्ति मुझे एक कप में भरकर, अपना मूत्र पीने के लिए मजबूर कर रहा था. जब मैंने मना किया, तो उसने मुझ पर लाठी से हमला किया. उसने कुछ दिनों पहले मेरे बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और हमने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इसलिए वह हमें समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है.'

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड पर एक्शन में CBI, आज क्राइम सीन का मुआयना करेगी जांच टीम

इस मामले पर ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग का कहना है कि हम किसी भी तरह की गुंडई को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'कुछ प्रभावशाली लोगों ने रोड़ा गांव में 2 ग्रामीणों की पिटाई की. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.'