अपने ही धर्म में शादी करना चाहिए : रशीद फरंगी (Photo Credit: न्यूज नेशन)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद पर जल्द ही सख्त कानून बनाया जाएगा. इसको लेकर योगी सरकार उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अध्यादेश-2020 लाएगी. इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर पांच साल और सामूहिक धर्मांतरण कराने के मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान किए जाने की तैयारी है. यह अपराध गैरजमानती होगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद नोएडा में भी सख्ती, शादी में शरीक हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग
इस मुद्दे पर लखनऊ स्थित ईदगाह के इमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि, इंडिया भले ही मिक्स कल्चर का देश हो, लेकिन सभी लोगों को शादी ब्याह अपने ही जाति धर्म मे करना चाहिए, जिससे कि ये बखेड़ा ही ना खड़ा हो और जो लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात हो रही है. इसका एक ही मकसद है और वो है धर्म विशेष के लोगों को प्रताड़ित करना.
यह भी पढ़ें : बेशर्म पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, राजौरी में फायरिंग में जवान शहीद
उन्होंने कहा कि इस्लाम में तो धर्म छिपाकर और धोखा देकर निकाह करना वैसे भी गलत है और इस तरह की शादियों को इस्लाम मान्यता भी नहीं देता है और निकाह के बाद जबरन धर्म परिवर्तन तो औऱ भी बड़ा गुनाह है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपराधिक मानसिकता जबरन धर्मांतरण के मामले को लेकर कड़ा कानून बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद गृह विभाग ने लव जिहाद को लेकर अध्यादेश का मसौदा तैयार किया है.