logo-image

दिल्ली के बाद नोएडा में भी सख्ती, शादी में शरीक हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी सख्ती बढ़ा दी गई है. नोएडा के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर शादी समारोह में 100 लोगों के ही शामिल होने की लिमिट तय कर दी है. पहले शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की छूट थी.

Updated on: 21 Nov 2020, 02:14 PM

नोएडा:

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी सख्ती बढ़ा दी गई है. नोएडा के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर शादी समारोह में 100 लोगों के ही शामिल होने की लिमिट तय कर दी है. पहले शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की छूट थी.

यह भी पढ़ेंः रामविलास के बाद खाली राज्यसभा सीट पर दावेदार कौन? असमंजस में NDA

इससे पहले दिल्ली में शादी समारोह में लोगों के शामिल होने की लिमिट तय की गई थी. दिल्ली में पहले 200 लोगों के शामिल होने की छूट थी लेकिन हाल ही में इसे कम कर 50 कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है. 

यह भी पढ़ेंः नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकी मसूद अजहर के भाई के संपर्क में थे

बता दें कि केजरीवाल ने बताया था कि उनकी सरकार शादियों में इकट्ठा होने वाले मेहमानों की संख्या को कम करने और कोरोना हॉटस्पॉट में बदल रहे मार्केट को बंद करवाने का प्रस्ताव रखा था, हालांकि, ट्रेडर्स बॉडी और बैंक्वेट हॉल असोसिएशन की तरफ से इसपर विरोध जताया गया था. शादी समारोहों में सिर्फ 50 लोगों को इजाज़त देने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर बैंक्वेट हाल एसोसिएशन ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा और कहा था अधिकतम गैदरिंग की संख्या 200 से घटाकर 50 करने पर बैंक्वेट हाल इंडस्ट्री को नुकसान होगा.