UP News: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत

लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हरदोई से आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस गोलाकुआं के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर से बचते हुए खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हरदोई से आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस गोलाकुआं के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर से बचते हुए खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Jaisalmer road accident

demo image Photograph: (social)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास गुरुवार (11 सितंबर) शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. हरदोई से आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने की कोशिश करते समय मोड़ते समय चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

Advertisment

हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था. वहीं, टैंकर सड़क किनारे खड़ा था और चालक उसे छोड़कर कहीं चला गया था. पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस चालक को रोकने का समय नहीं मिला. मोड़ते समय बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

देर रात तक चला रेस्क्यू

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और काकोरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस, दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर देर रात तक रेस्क्यू किया. क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

प्रशासन की कार्रवाई

जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर और डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिवहन विभाग से संपर्क कर यह पता लगाने का प्रयास शुरू किया कि बस में कितने यात्री सवार थे. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और टैंकर की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है.

यह भी पढ़ें- बेटियों के लिए यूपी की योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कन्या विवाह सहायता योजना में हुआ बदलाव

यह भी पढ़ें- UP में होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025, निवेश, स्टार्टअप पर रहेगा फोकस; नॉलेज सेशंस में कई विशेषज्ञ बनेंगे हिस्सा

Road Accident in Lucknow Road Accident uttar-pradesh-news Uttar Pradesh news hindi Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment