UP में होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025, निवेश, स्टार्टअप पर रहेगा फोकस; नॉलेज सेशंस में कई विशेषज्ञ बनेंगे हिस्सा

UP International Trade Show 2025: कार्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक बी2सी विजिटर्स के लिए शो खुला रहेगा.

UP International Trade Show 2025: कार्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक बी2सी विजिटर्स के लिए शो खुला रहेगा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
UP International trade show CM Yogi

UP International trade show Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 न सिर्फ उत्पादों और निवेश का मंच बनेगा, बल्कि यहां ज्ञान और अनुभव साझा करने पर भी विशेष जोर रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप, आईटी, इंश्योरेंस, फाइनेंस, मेडिकल हेल्थ, ई-कॉमर्स और स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ नॉलेज सेशंस में हिस्सा लेंगे.

Advertisment

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम के शेड्यूल के अनुसार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक बी2सी विजिटर्स के लिए शो खुला रहेगा. इसके बाद 26 से 29 सितंबर तक दोपहर 11 से 3 बजे तक बी2बी मीटिंग्स और शाम 3 से 8 बजे तक बी2सी विजिटर्स के लिए आयोजन होगा.

युवाओं और उद्यमियों के लिए अवसर

नॉलेज सेशंस की शुरुआत 26 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि प्रदेश की प्रगति में नवाचार, तकनीक और ज्ञान की अहम भूमिका है. ऐसे सेशंस से स्टार्टअप्स, उद्यमियों और निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे.

स्टार्टअप और आईटी सेक्टर पर चर्चा

26 सितंबर को सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक एकेटीयू द्वारा 'वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में स्टार्टअप इकोसिस्टम का योगदान' विषय पर सत्र होगा. वहीं दोपहर 1 से 2 बजे तक आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, यूपी-यूपीएलसी प्रदेश की आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री पर चर्चा करेगा.

स्वास्थ्य और वित्त पर वर्कशॉप्स

26 सितंबर को 3 से 4 बजे तक मेडिकल हेल्थ विभाग वायरल हेपेटाइटिस और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर वर्कशॉप करेगा. शाम 4.30 से 5 बजे तक आईआरडीएआई और एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस नॉन-लाइफ एवं हेल्थ इंश्योरेंस पर सत्र आयोजित करेंगे. इसके बाद 5 से 6 बजे तक वित्त विभाग का सत्र होगा, जिसमें मंत्री सुरेश खन्ना शामिल होंगे.

शहरी विकास और ई-कॉमर्स पर जोर

27 सितंबर को 11.30 बजे नगर विकास मंत्री एके शर्मा अर्बन डेवलपमेंट सेशन में शामिल होंगे. इसी दिन 3 से 4 बजे तक एफआईईओ 'द न्यू फ्रंटियर फॉर इंडियन एक्सपोर्ट्स' विषय पर ई-कॉमर्स सेशन करेगा. शाम 4 से 6 बजे तक सीएम युवा योजना के तहत यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू एक्सचेंज प्रोग्राम होगा. इसके अलावा, शाम 6 बजे से खादी फैशन शो का आयोजन होगा.

इंडस्ट्री-एकेडमिया और समापन

28 सितंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) 'इंडस्ट्री-एकेडमिया टाईअप फॉर स्किल डेवलपमेंट' पर सत्र करेगा. अंत में, 29 सितंबर को वैलेडिक्ट्री और अवॉर्ड्स समारोह के साथ इस बड़े आयोजन का समापन होगा.

यह भी पढ़ें: बेटियों के लिए यूपी की योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कन्या विवाह सहायता योजना में हुआ बदलाव

Yogi Adityanath UP News CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh state news state News in Hindi
Advertisment