किन्नर करेंगे कथा-प्रवचन.. महामंडलेश्वर ह‍िमांगी सखी बना रही हैं इस अनोखे काम का रोडमैप

क‍िन्‍नर जगद्गुरु ह‍िमांगी सखी का कहना है क‍ि 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में वह 'वैष्णव क‍िन्‍नर अखाड़े' का गठन करने जा रही हैं. इस बारे में र‍िपोर्टर मानवेंद्र स‍िंह ने खास बातचीत की. 

क‍िन्‍नर जगद्गुरु ह‍िमांगी सखी का कहना है क‍ि 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में वह 'वैष्णव क‍िन्‍नर अखाड़े' का गठन करने जा रही हैं. इस बारे में र‍िपोर्टर मानवेंद्र स‍िंह ने खास बातचीत की. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
himangi sakhi

किन्नर धर्मगुरु महामंडलेश्वर ह‍िमांगी सखी पहले से ही चर्चा में रहती हैं लेक‍िन अब वह क‍िन्‍नर समाज को मजबूत करने के ल‍िए नया काम करने जा रही हैं. अब क‍िन्‍नर समाज के लोग कथा-प्रवचन और पुरोह‍ित भी करते नजर आएंगे ज‍िसका बीड़ा ह‍िमांगी सखी ने उठाया है. इस काम के ल‍िए पूरा रोडमैप बना ल‍िया गया है. 2025 में होने वाले महाकुंभ में इसका आगाज होगा. 

Advertisment

दरअसल, क‍िन्‍नर जगद्गुरु ह‍िमांगी सखी का कहना है क‍ि 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में वह 'वैष्णव क‍िन्‍नर अखाड़े' का गठन करने जा रही हैं. इस बारे में र‍िपोर्टर मानवेंद्र स‍िंह ने खास बातचीत की. 

ये भी पढ़ें: 'सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्‍यों'...सुधांशु त्र‍िवेदी का कांग्रेस पर वार

'वैष्णव किन्नर अखाड़े' का गठन का होगा गठन 

ह‍िमांगी सखी ने बताया क‍ि क‍िन्‍नरों को धर्म और शास्‍त्रों की श‍िक्षा दी जाएगी ज‍िससे वह सनातन परंपरा को समझे और धार्मिक क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी हास‍िल करें. इसके ल‍िए व‍िध‍िवत 'वैष्णव किन्नर अखाड़े' का गठन क‍िया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: बाहुबली के प्रोड्यूसर का WhatsApp हैक, 'एक्‍स' पर शेयर की फंसने और बचने की Story

सीएम योगी की तारीफ की 

हिमांगी सखी ने किन्नर बोर्ड गठित कर किन्नरों के हित के लिए काम करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. ह‍िमांगी ने कहा कि सीएम योगी ने किन्नर समाज से जो वादा किया था वो सब पूरा करके दिखाया है.उनकी सरकार में किन्नर समाज का सम्मान बढ़ा है. 

पांच भाषाओं में सुनाती हैं भागवत कथा

बता दें क‍ि महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाती हैं. वह हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती तथा मराठी में भागवत कथा सुनाती हैं. हिमांगी सखी को महामंडलेश्वर की उपाधि 2019 में दी गई थी. यह उपाधि उन्हें नेपाल के पशुपतिनाथ पीठ के द्वारा दी गई थी. प्रयागराज में हुए कुंभ के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर गौरी शंकर महाराज ने उन्हें यह उपाधि दी थी. ह‍िमांगी सखी का व‍िवादों से भी काफी नाता रहा है और इस वजह से वह चर्चा में भी काफी रहती हैं. 

ये भी पढ़ें: 'अपनी ही सरकार में केस दर्ज करा रही है पुलिस', Rajasthan के कैबिनेट मंत्री kirodi lal meena की गुहार

Facts About Kinnar UP News Mahakumbh 2025 up news in hindi Uttar Pradesh history of kinnar Mahakumbh himangi sakhi Kinnar
Advertisment