'अपनी ही सरकार में केस दर्ज करा रही है पुलिस', Rajasthan के कैबिनेट मंत्री kirodi lal meena की गुहार

भजन लाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री ने गुहार लगाई है क‍ि पुल‍िस उनके ही ख‍िलाफ केस दर्ज करने की कोश‍िश कर रही है. इतना ही नहीं, पत्रकारों को थाने लाकर दो -दो घंटे बैठाया जा रहा है, क्योंकि वह उनसे मिलने गए.  

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
kirori lal meena

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

Kirodi Lal Meena News: राजस्‍थान से एक अलग ही मामला सामने आ रहा है जहां भजन लाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री ने गुहार लगाई है क‍ि पुल‍िस उनके ही ख‍िलाफ केस दर्ज करने की कोश‍िश कर रही है. 

Advertisment

इस मामले में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'पीएम मोदी ने एक सभा में बोला है कि कोई भी पुलिस अधिकारी अपनी मर्जी से बिना किसी सूचना के किसी व्यक्ति को अपनी हिरासत में नहीं ले सकेंगे. परिजनों को सूचना देने के बाद ही  पुल‍िस हिरासत में ले सकती है.मैंने एक युवती को आधी रात पुलिस हिरासत से बचाने का काम किया. इस दहशत की वजह से उसकी दादी की मौत हो गई. अब इस मामले में मेरे खिलाफ ही पुल‍िस ने श‍िकायत दर्ज कराई है. महेश नगर की थानाध‍िकारी कविता शर्मा के खिलाफ बहुत सी शिकायतें, लेकिन सरकार कोई एक्‍शन नहीं लेती है.' 

इस केस में फंस रहे हैं कैब‍िनेट मंत्री 

दरअसल, एसआई अभ्यर्थी मंजू शर्मा को आधी रात को जयपुर पुलिस की थानाधिकारी कविता शर्मा थाने में उठाकर ले गई थी ज‍िसकी वजह से उनकी दादी का सदमा लगा और मौत हो गई. मंजू शर्मा को पुल‍िस से ही बचाने का काम मीणा ने क‍िया. अब पुल‍िस उन्‍हीं के खिलाफ श‍िकायत के आधार पर केस दर्ज कर रही है ज‍िसकी आशंका कैब‍िनेट मंत्री जता रहे हैं. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बताया, 'इतना ही नहीं, पत्रकारों को थाने लाकर दो -दो घंटे बैठाया जा रहा है, क्योंकि वह उनसे मिलने गया.'

 ये भी पढ़ें:'सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्‍यों'...सुधांशु त्र‍िवेदी का कांग्रेस पर वार  

पहले भी चर्चा में रह चुके हैं किरोड़ीलाल मीणा

बता दें क‍ि किरोड़ी लाल मीणा हमेशा चर्चा में ही रहते हैं. जब लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्वी राजस्‍थान में बीजेपी के प्रत्‍याश‍ियों की हार हुई तो इसकी ज‍िम्‍मेदारी लेते हुए भजनलाल सरकार से इस्‍तीफा दे द‍िया था. इससे पहले भी वह राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ र‍िश्‍तों को लेकर पार्टी से क‍िनारा कर चुके थे और पूरे 10 साल पार्टी से बाहर रहने के बाद 2018 में वापसी की थी. 

ये भी पढ़ें: आफत का सबसे बड़ा अलर्ट: घरों से नहीं निकल पाएंगे, लग रहा लॉकडाउन!

Kirodi Lal Meena biography rajasthan bjp mp kirodi lal meena dr kirodi lal meena news Agriculture Minister kirodi lal meena kirodi lal meena arrested kirodi lal meena news kirodi lal meena
      
Advertisment