Weather Updates: एक बार फिर एक बड़ी आफत तेजी से आगे बढ़ रही है. कोरोना काल की यादें फिर ताजा हो सकती हैं. क्योंकि भारती मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके तहत लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों में ही रहने की सलाह दे दी गई है. बता दें कि देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. ऐसे में कुछ राज्य और शहरों में तो स्कूल-कॉलेज तक बंद करने के निर्देश जारी हो चुके हैं. आईएमडी ने बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें - UP सरकार का किसानों को सबसे बड़ा तोहफा, नए साल से पहले दे दी इतनी बड़ी सौगात
आसमान से आ रही बड़ी आफत
मौसम विभाग की मानें तो आसमान से बड़ी आफत दस्तक देने वाली है. ऐसे में कुछ राज्यों में जहां जोरदार बारिश होगी वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पहाड़ी राज्यों को लेकर भी आईएमडी की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाईं वाले इलाकों में झमाझम बर्फबारी से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बढ़ने वाला है ठंड का प्रकोप
आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ों पर भारी हिमपात के आसार बने हुए हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक तापमान माइनस में जाने का पूर्वानुमान है. इसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिलेगा. इसमें उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, यूपी और राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है.
बता दें कि श्रीनगर में बीती रात तापमान की बात की जाए तो यहां माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि शोपियां में सबसे सर्द रात रही. यहां पर माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस पारा रहा है. माना जा रहै कि 8 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है.
इस दौरान मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाएं लोगों की दिक्कत बढ़ा सकती है. यही वजह है कि लोगों को घरों में जरूरी सामान स्टोर करने की सलाह दी गई है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के मुताबिक देश के दक्षिण राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश के आसार बने हुए हैं. इनमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु औऱ केरल प्रमुख रूप से शामिल हैं. बता दें कि इनमें से कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं लिहाजा प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.