'सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्‍यों'...सुधांशु त्र‍िवेदी का कांग्रेस पर वार

राज्‍यसभा में कैश म‍िलने के मुद्दे पर आख‍िर सुधांशु त्रिवेदी ने क्‍यों कहा क‍ि सात समंदर पार से और पर‍ियों के संसार से कोई परी कथा आ जाएगी तो उसके ऊपर ब‍िना जांच के बहस होनी चाह‍िए.

राज्‍यसभा में कैश म‍िलने के मुद्दे पर आख‍िर सुधांशु त्रिवेदी ने क्‍यों कहा क‍ि सात समंदर पार से और पर‍ियों के संसार से कोई परी कथा आ जाएगी तो उसके ऊपर ब‍िना जांच के बहस होनी चाह‍िए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cash

'सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्‍यों'...सुधांशु त्र‍िवेदी का कांग्रेस पर वार

Cash found in Rajya sabha: राज्‍यसभा में सांसद की सीट पर कैश म‍िलने के मामले में आज राज्‍यसभा में जमकर बवाल मचा. इस मामले में सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष में जमकर तकरार हुई. बीजेपी सांसद सुधांशु त्र‍िवेदी ने इस व‍िषय को लेकर कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खरगे पर चुटकी ली. 

Advertisment

सुधांशु त्रिवेदी ने न्‍यूज नेशन के र‍िपोर्टर व‍िकास चंद्र से कहा,'हो सकता है कांग्रेस के नेताओं के पास इतना पैसा है क‍ि उनके पास ह‍िसाब-क‍िताब ही नहीं है और वह पैसे को रखकर कहीं भी भूल जाते हैं. राज्‍यसभा में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु स‍िंघवी की सीट पर कैश म‍िला था.पहले लगा क‍ि क‍िसी का पैसा छूट गया होगा तो वह क्‍लेम कर लेगा लेक‍िन हैरानी की बात थी क‍ि उसे क‍िसी ने क्‍लेम ही नहीं क‍िया. तब यह मामला राज्‍यसभा के पटल पर सामने आया क‍ि आख‍िर यह पैसा है क‍िसका?'

ये भी पढ़ें:  Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट

'सात समंदर पार की परी कथा पर करवा देते हैं बहस' 

त्र‍िवेदी ने आगे कहा,  'अब यह नहीं हो सकता क‍ि सदन के अंदर उत्‍पन्‍न हुए क‍िसी मामले में जांच के उपरांत ही बहस होना चाह‍िए . मगर बाकी सात समंदर पार से और पर‍ियों के संसार से कोई परी कथा आ जाएगी तो उसके ऊपर ब‍िना जांच के बहस होनी चाह‍िए. जो खरगे जी ने कहा है , उसे ईमानदारी से अपने आचरण में लाना चाह‍िए.' 

ये भी पढ़ें: अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा

ये था मामला 

बता दें क‍ि शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डी मिली. उसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हुआ. राज्यसभा के सभापति ने खुद इसके बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और इसकी जांच हो रही है. सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा,"कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें बताया कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है."

BJP congress parliament parliament-session latest-news rajyasabha Sansad Cash Bjp Leader Sudhanshu Trivedi Congress Rajyasabha MP
      
Advertisment