किसानों के लिए RBI का बड़ा कदम, जानिए क्या होगा फायदा

Big News: किसानों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. पात्र लोगों को 2 लाख रुपए दिये जाएंगे।

author-image
Sunder Singh
New Update
RBI-Governor (1)

Big News: अगर आप भी किसान हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. पात्र लोगों को 2 लाख रुपए दिये जाएंगे, साथ ही ये पैसा पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा. यही नहीं 2 लाख रुपए लेने के लिए किसानों को कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. बिना किसी सिक्योरिटी के ये पैसा मिलेगा. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अपने आखिरी मॉनेटरी पॉलिसी में किसानों को बड़ी राहत का ऐलान किया है. आपको बता दें कि अभी तक यह  सीमा 1.6 लाख रुपए थी. इससे पहले आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया.

Advertisment

किसानों को बड़ी राहत

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि "महंगाई और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी फ्री एग्री लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है.  उन्होंने कहा कि इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा,, आपको बता दें कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 1.6 कर दिया गया था. अब उसमें 40 हजार रुपए का इजाफा और कर दिया गया है. यानि अब बिना किसी गारंटी व ब्याज के पूरे दो लाख रुपए लोन किसान ले सकेंगे.. 

11वीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पांचवीं मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में लगातार 11वीं बार पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया. यानि 11वीं बार भी रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. हालांकि इकोनॉमी में नकदी बढ़ाने के मकसद से केंद्रीय बैंक ने सीआरआर (कैश रिजर्व रेश्यो) को 4.5 फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया. इस कदम से बैंकों में 1.16 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी.

 

RBI
      
Advertisment