जेल में आजीवन सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा जिला जेल में आजीवन कारावास काट रहे कैदी ने की आत्महत्या . 53 साल का था कैदी. हत्या के मामले में जेल में बंद था.आत्महत्या की वजह की पुलिस कर रही तलाश.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Greater Noida jail

जेल में आजीवन सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

ग्रेटर नोएडा जिला जेल में आजीवन कारावास काट रहे कैदी ने की आत्महत्या . 53 साल का था कैदी. हत्या के मामले में जेल में बंद था.आत्महत्या की वजह की पुलिस कर रही तलाश.

Advertisment

यह भी पढ़ें :मुंबई के गोरेगांव एक स्टूडियो में आग, देखें Video

बता दें कि कुछ दिन पहले हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहे कैदी मुनव्वर (63) की मंगलवार देर रात मौत हो गई. गौतमबुद्ध नगर जेल प्रशासन के ने उस वक्त कहा था कि तीन जनवरी 2013 में हत्या के एक मामले में मुजफ्फरनगर जिला न्यायालय ने उसे सजा सुनाई थी. जून 2018 में मुनव्वर को लुक्सर जेल में स्थानांतरित किया गया.

यह भी पढ़ें :शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने की थी कृषि कानूनों की तारीफ, विरोध में है पार्टी

जहां उसने सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और कंपकंपी की शिकायत की। पहले उसे जेल की डिस्पेंसरी ले जाया गया। फिर जेल की एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके साथ जेल के दो वार्डन जगदीश और अशोक सिंह भी मौजूद थे। रात करीब 12.50 बजे इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने मुनव्वर को मृत घोषित कर दिया।

Source : News Nation Bureau

district jail जेल prisoner suicide कैदी ने की आत्महत्या Greater Noida कैदी
      
Advertisment