Advertisment

मुंबई के गोरेगांव एक स्टूडियो में आग, देखें Video

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में गुरुवार को आग लग गई. यह आग गोरेगांव वेस्ट में बने एक स्टूडियो में लगी. स्टूडियो मुंबई के इनऑरबिट मॉल के पास है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Fire in a studio in Goregaon West  Mumbai

मुंबई के गोरेगांव एक स्टूडियो में आग( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में गुरुवार को आग लग गई. यह आग गोरेगांव वेस्ट में बने एक स्टूडियो में लगी. स्टूडियो मुंबई के इनऑरबिट मॉल के पास है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं का गुबाह उड़ता देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें :शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने की थी कृषि कानूनों की तारीफ, विरोध में है पार्टी

इस दुर्घटना के समय कोई व्यक्ति स्टूडियो में मौजूद था या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना के वीडियो में स्टूडियो के बाहरी हिस्से से एक बस निकलती देखी जा रही है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: दिल्ली-लखनऊ रूट पर 14 फरवरी से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया

Source : News Nation Bureau

स्टूडियो में आग mumbai मुंबई Fire in Goregaon West Fire in a studio in Goregaon West studio in Goregaon West Goregaon West Fire In Mumbai
Advertisment
Advertisment
Advertisment