मुंबई के गोरेगांव एक स्टूडियो में आग (Photo Credit: @ANI)
मुंबई:
मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में गुरुवार को आग लग गई. यह आग गोरेगांव वेस्ट में बने एक स्टूडियो में लगी. स्टूडियो मुंबई के इनऑरबिट मॉल के पास है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं का गुबाह उड़ता देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने की थी कृषि कानूनों की तारीफ, विरोध में है पार्टी
इस दुर्घटना के समय कोई व्यक्ति स्टूडियो में मौजूद था या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना के वीडियो में स्टूडियो के बाहरी हिस्से से एक बस निकलती देखी जा रही है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फिलहाल घटना में किसी के भी हताहत नहीं हुआ है.
#WATCH I Mumbai: A fire has broken out at a studio in Goregaon; 8 fire tenders present at the spot. No injuries reported yet. More details awaited. pic.twitter.com/GJ9pNB0q0x
— ANI (@ANI) February 2, 2021
यह भी पढ़ें : खुशखबरी: दिल्ली-लखनऊ रूट पर 14 फरवरी से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया