/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/02/shivsena-mp-arvind-sawant-79.jpg)
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत( Photo Credit : वीडियो ग्रीव)
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने नए फार्म कानूनों के लिए सभी की प्रशंसा की, जब इसे पहली बार संसद में 17 वीं 2020 को प्रस्तुत किया गया था. अब वही अरविंद सावंत और शिवसेना किसान विरोध का समर्थन कर रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य मोदी सरकार पर हमला है, असली किसानों के लिए कोई चिंता नहीं है.
Shivsena MP Arvind Sawant was all praises for New Farm Laws when it was first presented in Parliament on 17th sep 2020
Now same Arvind Sawant & Shivsena is supporting Farmer Protests
Their only aim is attacking Modi govt, no concern for real Farmers. pic.twitter.com/ZVfLyfQ3zH
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) February 2, 2021
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की. इस दौरान शिवसेना सांसद अरविंद सावंत भी मौजूद रहे. संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टिकैत से मुलाकात कर हमने अपनी पार्टी का समर्थन उन्हें दिया है.
यह भी पढ़ें : किसानों के मंच से हुआ ऐलान, अब आंदोलन राजनीतिक हो चला है
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है. हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे. सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए. बता दें कि शिवसेना किसान आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में है. पार्टी के नेता संसद में भी किसानों का मुद्दा उठाते रहे हैं.
Source : News Nation Bureau