/newsnation/media/media_files/2025/05/19/TCcPA9wlxSiynhRW43Fx.jpg)
Gorakhpur safari theft case Photograph: (social)
Gorakhpur Crime News: कहते हैं अपराध छुपता नहीं है फिर चाहे अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देखने को मिला है. यहां कुछ युवकों ने चालाकी दिखाते हुए एक पुरानी टाटा सफारी टेस्ट ड्राइव के बहाने डुप्लीकेट चाभी बनवाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन बाद में सभी गिरफ्तार कर लिए गए.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामगढ़ताल क्षेत्र के नई शिवपुरी कॉलोनी निवासी शशि प्रकाश श्रीवास्तव ने कुछ समय पहले 70 हजार रुपये में टाटा सफारी खरीदी थी और उसे ओएलएक्स पर बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. पांच मार्च की सुबह गाड़ी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई, जिसके बाद पीड़ित ने 10 मार्च को रामगढ़ताल थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मोबाइल नंबर बना सुराग
जांच के दौरान सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओएलएक्स पर संपर्क करने वाले युवकों के मोबाइल नंबर खंगाले. जांच में पता चला कि टेस्ट ड्राइव करने वाले ही वारदात में शामिल हैं. शनिवार रात पुलिस ने गीडा के कालेसर निवासी हर्ष सिंह, पीपीगंज के तिघरा गांव के अभिनव त्रिपाठी उर्फ आयुष, चिलुआताल के भम्भौर गांव के अभय त्रिपाठी और झंगहा के छितहरी गांव निवासी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया.
टेस्ट ड्राइव में बनी चाभी
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने टेस्ट ड्राइव के दौरान गाड़ी की डुप्लीकेट चाभी बनवा ली थी और फिर पांच मार्च की भोर में उसी चाभी से गाड़ी चोरी कर ली. गिरोह का सरगना अभिनव त्रिपाठी पहले से टाटा सफारी गाड़ी रखता था, जो कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ओएलएक्स पर वैसी ही दूसरी गाड़ी देख कर उसने चोरी की योजना बनाई.
नंबर प्लेट बदलकर घूम रहे थे
चोरी के बाद आरोपियों ने अभिनव की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कबाड़ में बेच दिया और उसकी नंबर प्लेट चुराई गई गाड़ी पर लगा दी, ताकि पहचान न हो सके. सीओ कैंट ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस टीम की सतर्कता से एक बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Crime News: जिस बेटी को मां ने सड़क से उठाकर कलेजे से लगाया, बड़ी होकर उसी ने ले ली जान, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बरेली में महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव, परिजनों की कहानी पर है पुलिस को शक