New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/18/x5pLn0hBpfhMw5pGGn0e.jpg)
Bareilly Murder Case Photograph: (news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक गांव से महिला की लाश बरामद हुई. बताया जा रहा है कि पूछताछ में परिजनों की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है.
Bareilly Murder Case Photograph: (news nation)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नवदिया गांव में एक खेत में शुक्रवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला का शव गांव के ही खेत में पड़ा मिला. पुलिस को सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की गई. शुरुआती जांच में महिला की गर्दन पर धारदार हथियार से तीन वार के निशान मिले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान 60 वर्षीय हरप्यारी के रूप में हुई है, जो अपने पति रामकुमार और दो बेटों के साथ गांव में रहती थीं. रामकुमार ने गांव के बाहर एक फार्म हाउस में मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया है, जहां वह अपने बड़े बेटे और बहू के साथ रहते हैं. जबकि हरप्यारी छोटे बेटे और बहू के साथ घर पर ही रहती थीं, लेकिन कभी-कभार फार्म हाउस पर भी रुक जाती थीं.
स्वजन के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 8 बजे हरप्यारी खाना लेकर फार्म हाउस गई थीं. परिवार को खाना देने के बाद जब वह लौटने लगीं, तो उनके पति रामकुमार ने उन्हें घर से तंबाकू लाने को कहा. इसके बाद वह वापस नहीं आईं. सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि हरप्यारी का शव गांव के ही रुकम सिंह के खेत में पड़ा है.
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. शव की हालत और गर्दन पर धारदार हथियार के तीन गहरे घाव हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. मृतका के पति रामकुमार ने अपने छोटे भाई रामपाल और उसके बेटों पर हत्या का शक जाहिर किया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया है.
मृतका के बेटे की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि परिवार का अपने चाचा रामपाल से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. आरोप है कि इसी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया. आरोपित रामपाल होमगार्ड है और बिथरी थाने में तैनात है.
हालांकि, पुलिस को परिवार की बताई गई कहानी में कई विरोधाभास नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि सच्चाई सामने आने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: महिला डेंटिस्ट की वजह से गई दो इंजीनियरों की जान, 40 हजार में किया था ट्रांसप्लांट, ये है मामला