Crime News: जिस मां ने सड़क से उठाकर मासूम बच्ची को कलेजे से लगाकर बड़ा किया उसने ऐसा सिला दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा. ये मामला ओडिशा के गजपति जिले का है, जहां पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को अपनी दत्तक मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है मृतका ने उसे बचपन में सड़क से उठाकर अपनी बेटी बनाया, उसी के साथ उसने विश्वासघात किया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, 29 अप्रैल को नाबालिग लड़की ने अपनी मां राजलक्ष्मी को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. बाद में तीनों उसे अस्पताल ले गए और कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. चूंकि राजलक्ष्मी पहले से हृदय रोग की मरीज थीं, इसलिए परिवार ने इस बात पर यकीन कर लिया. 30 अप्रैल को पुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया और लड़की को भुवनेश्वर ले जाया गया.
इसलिए उठाया ये खौफनाक कदम
राजलक्ष्मी (54) भुवनेश्वर की रहने वाली थीं. करीब 15 साल पहले उन्होंने इस लड़की को लावारिस हालत में पाया और गोद ले लिया था. उसकी परवरिश और पढ़ाई के लिए वे गजपति आकर बस गईं. लेकिन लड़की बड़ी होने के बाद गलत संगत में पड़ गई और कुछ लड़कों से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं. जब राजलक्ष्मी ने उसे समझाने की कोशिश की, तो लड़की को यह बात बुरी लगी और उसने अपनी मां को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
ऐसे सुलझी गुत्थी
हत्या की इस गुत्थी को राजलक्ष्मी के भाई शिव प्रसाद मिश्रा ने सुलझाया. उन्हें लड़की का मोबाइल मिला, जिसमें सोशल मीडिया चैट पढ़कर उन्हें शक हुआ. चैट में लड़की ने अपनी मां को मारने की प्लानिंग की बात स्वीकारी थी. इसके बाद मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ये है अन्य आरोपियों की पहचान
जांच में पता चला कि हत्या में दो युवक - गणेश रथ (21) और दिनेश साहू (20) शामिल थे. दोनों एक मंदिर में सहायक के तौर पर काम करते थे. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद इन दोनों ने घर से 70 ग्राम सोना और 60,000 रुपये भी चुरा लिए.
फिलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में हैं और नाबालिग लड़की को सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक जतींद्र कुमार पांडा ने बताया कि आगे की जांच जारी है और सभी सबूतों को अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Crime News: 35 साल बाद पकड़ाया गया रेप का आरोपी, ऐसे हुई गिरफ्तारी, रोचक है पूरा मामला