/newsnation/media/media_files/2025/10/08/cm-yogi-celebrate-diwali-gorakhpur-2025-10-08-23-40-12.jpg)
CM Yogi Photograph: (Social)
Gorakhpur: हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली का पावन पर्व वनटांगिया ग्रामवासियों के साथ मनाएंगे. सीएम 20 अक्टूबर को जंगल तिनकोनिया नंबर-3 स्थित वनटांगिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीणों के साथ दीप जलाएंगे फिर मिठाइयां और उपहार का वितरण कर त्यौहार को खास बनाएंगे.
2009 से शुरू हुई थी परंपरा
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वनटांगिया समुदाय से पुराना और भावनात्मक जुड़ाव है. सांसद रहते हुए भी वे हर दीपावली इसी गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच दीपोत्सव मनाते रहे हैं. वर्ष 2009 से शुरू हुई यह परंपरा अब एक सामाजिक संदेश बन चुकी है, जब समाज के उस तबके के साथ खुशियां बांटना, जो लंबे समय तक उपेक्षित रहा.
प्रशासन की तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. गांव को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जा रहा है. ग्रामीणों में भी मुख्यमंत्री के आने को लेकर जबरदस्त उत्साह है. महिलाएं घरों की सजावट में जुटी हैं, जबकि बच्चे सीएम योगी से मिलने की तैयारी में हैं.
सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इस परंपरा में कोई बदलाव नहीं आया. वे हर साल की तरह बच्चों को मिठाई, कॉपी-किताबें और आतिशबाजी के उपहार देते हैं. मुख्यमंत्री का यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और लोककल्याण का प्रतीक बन चुका है.
सीएम योगी ने ही की थी शुरुआत
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने ही सबसे पहले वनटांगिया समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने की पहल की थी. 2009 में उन्होंने इनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई, जिसके बाद वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा मिला और ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं मिलने लगीं.
वनटांगिया समुदाय पहले वन विभाग के अधीन रहकर जंगलों में मजदूरी करता था, लेकिन आज इन गांवों में स्कूल, सड़कें और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन सबके पीछे सीएम योगी की वह मुहिम रही, जो उन्होंने वर्षों पहले शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, स्वच्छता कर्मियों के खातों में सीधे 16 हजार से 20 हजार रुपये तक की राशि होगी ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: Noida में सीएम योगी के आदेश के बाद होने वाला है इन स्कूलों का कायाकल्प, 52 लाख का बजट जारी