Noida में सीएम योगी के आदेश के बाद होने वाला है इन स्कूलों का कायाकल्प, 52 लाख का बजट जारी

Noida News: बीएसए ने बताया कि इन कार्यों को कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को नामित करने की प्रक्रिया चल रही है. जिले के अधिकतर स्कूलों में पहले ही रखरखाव का काम कराया जा चुका है.

Noida News: बीएसए ने बताया कि इन कार्यों को कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को नामित करने की प्रक्रिया चल रही है. जिले के अधिकतर स्कूलों में पहले ही रखरखाव का काम कराया जा चुका है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
cm yogi on schools

cm yogi Photograph: (Social Media)

UP News: राजस्थान में 25 जुलाई को सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यथित हुए. इसके बाद  उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों में परिषदीय स्कूलों के भवनों का रखरखाव कराने के निर्देश दे डाले. इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है.

Advertisment

करीब 52 लाख रुपये का बजट स्वीकृत

विभाग न केवल छोटी-मोटी खामियों को दुरुस्त करवा रहा है, बल्कि चार परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प कराने की तैयारी भी की जा रही है. इसके लिए सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) से करीब 52 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पंवार ने बताया कि एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रभावित गांवों के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में यह कायाकल्प योजना लागू होगी. सीएसआर सीडी के तहत जारी बजट से स्कूल भवनों में मरम्मतीकरण, पेंटिंग, वाल पेंटिंग, टाइल लगाने, बच्चों के खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाने, परिसर में मिट्टी डालने और इंटरलाकिंग जैसे कार्य कराए जाएंगे.

इन स्कूलों का होगा कायाकल्प

  • उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचा अमीरपुर: लगभग 18 लाख रुपये से भवन का मरम्मतीकरण, पेंटिंग, टाइलिंग और खेल-कूद की सुविधाएं विकसित होंगी.
  • प्राथमिक विद्यालय ऊंचा अमीरपुर: 12.13 लाख रुपये से भवन का कायाकल्प कराया जाएगा.
  • प्राथमिक विद्यालय गुठावली: 12.21 लाख रुपये से भवन की मरम्मत और अन्य कार्य होंगे.
  • प्राथमिक विद्यालय सीदीपुर: करीब 10 लाख रुपये से भवन में सुधार कार्य कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP में इस योजना को लेकर युवाओं बढ़ रहा रुझान, 6 माह में ढाई लाख से ज्यादा आवेदन

बीएसए ने बताया कि इन कार्यों को कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को नामित करने की प्रक्रिया चल रही है. जिले के अधिकतर स्कूलों में पहले ही रखरखाव का काम कराया जा चुका है. अब इन चार विद्यालयों में निर्माण कार्य पूरे होने के बाद बच्चों को बेहतर पढ़ाई के साथ खेलकूद की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस पहल से ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का माहौल सुधरेगा और बच्चों को सुरक्षित व आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल भवन मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: UP में इस योजना को लेकर युवाओं बढ़ रहा रुझान, 6 माह में ढाई लाख से ज्यादा आवेदन

यह भी पढ़ें: योगी सरकार 12वीं पास के लिए चला रही ये खास योजना, 10 हजार रुपये का मिलता है प्रोत्साहन

Noida News in Hindi noida news CM Adityanath Uttar Pradesh UP News state news State News Hindi
Advertisment