/newsnation/media/media_files/2025/09/21/cm-yogi-2025-09-21-22-46-28.jpg)
cm yogi Photograph: (Social Media)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना बड़ी संख्या में युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है.
इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार ने 1.50 लाख लोन वितरित करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, मात्र छह माह में ही पूरे प्रदेश से 2.55 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें से 2.08 लाख को बैंक को भेजा गया. अब तक 64,673 आवेदनों को स्वीकृति और 63,009 युवाओं को लोन वितरित किया जा चुका है.
जौनपुर ने मारी बाजी
योजना के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन जौनपुर जिले ने किया है. यहां छह माह में 5,999 आवेदन आए, जिनमें से 4,784 को बैंक भेजा गया और 2,003 युवाओं को लोन मिल चुका है. जिले को 2,250 का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अपेक्षा से कहीं अधिक आवेदन मिले. इसी वजह से जौनपुर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा.
दूसरे और तीसरे नंबर पर आजमगढ़ व कौशांबी
आजमगढ़ ने योजना के क्रियान्वयन में दूसरा स्थान पाया. जिले को 2,250 का लक्ष्य मिला था. यहां 6 माह में 5,112 आवेदन आए, जिनमें से 1,859 युवाओं को लोन वितरित हो चुका है. वहीं, कौशांबी तीसरे स्थान पर रहा. यहां 1,700 का लक्ष्य था, लेकिन 6,984 आवेदन मिले. इनमें से 4,988 को बैंक भेजा गया और 1,185 युवाओं को लोन दिया गया.
अन्य जिलों का प्रदर्शन
अभियान में अंबेडकरनगर चौथे और झांसी पांचवें स्थान पर रहे. इसके अलावा सिद्धार्थनगर, हरदोई और रायबरेली का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा. जिलाधिकारियों के अनुसार, हर माह बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर युवाओं की समस्याएं दूर की जा रही हैं ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिल सके.
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
सीएम योगी की इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश के युवा न सिर्फ अपना व्यवसाय शुरू कर पा रहे हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रहे हैं. रोजगार से आगे बढ़कर यह योजना युवाओं को एक सक्षम उद्यमी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें: UP Government: जनता दर्शन पर बोले सीएम योगी, 'आमजन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही यूपी सरकार