/newsnation/media/media_files/2025/09/10/cm-yogi-2025-09-10-22-59-59.jpg)
cm yogi Photograph: (Social Media)
Inspire Award: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के युवाओं, महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए लिए तमाम योजनाएं चला रही है. इसी में एक है इंस्पायर मानक योजना. जिसमें राज्य के छात्रों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाया है जिसमें दूसरे राज्य काफी पीछे रह गए हैं. दरअसल, सिर्फ चार महीनों के भीतर यूपी के 2.80 छात्रों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है. इस संख्या के साथ यूपी पहले नंबर पर पहुंच गया है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है जिसने इतिहास रच दिया है.
लगातार दूसरे साल यूपी पहले स्थान पर
बता दें कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि यूपी लगातार दूसरी साल भी इसमें शीर्ष पर बना हुआ है. राज्य की ये उपबल्धि न सिर्फ छात्रों की रचनात्मक सोच और नवाचार की क्षमता को दर्शाती है. यही नहीं ये रिकॉर्ड राज्य में शिक्षा व्यवस्था और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के प्रति बढ़ती रुचि को भी दिखाती है.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी को मिल रहा बढ़ावा
बता दें कि इस योजना का उद्देश्य छठी क्लास से लेकर 12वीं तक के छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति नवाचार और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है. इस योजना से छात्रों के नवाचारी विचारों का परीक्षण कर उनमें से श्रेष्ठ विचारों का चयन किया जाता है. उसके बाद उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए 10 हजार रुपये की इनाम भी दिया जाता है. बता दें कि इस बार इस योजना के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किए गए थे. आवेदन प्रक्रिया 15 जून को शुरू हुई थी. संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं राज्य सह-नोडल अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार 70,400 नामांकन अधिक किए गए हैं.
सबसे ज्यादा इन जिलों में किए गए नामांकन
बता दें कि बीते साल यानी 2024-25 में राज्य के 2,10,347 छात्रों ने इस योजना में भाग लिया था. वहीं इस बार ये संख्या बढ़कर 2,80,747 हो गई. वहीं 1,41,142 नामांकन के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है. वहीं कर्नाटक 1,01,656 नामांकन किए गए और ये राज्य तीसरे स्थान पर रहा. बता दें कि देश के जिन 50 जिलों में सबसे ज्यादा नामांकन किए गए हैं उनमें 21 जिले से सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही शामिल हैं. बीते साल ये सख्या 12 थी. इसमें प्रयागराज, लखनऊ और हरदोई जिला शीर्ष स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी सरकार ने गन्ना नीति 2025-26 में किए बड़े बदलाव, लघु और महिला किसानों को मिलेगी प्राथमिकता
ये भी पढ़ें: UP News: धान खरीद नीति 2025-26 में बड़ा बदलाव, अब हाइब्रिड धान भी एमएसपी पर खरीदेगी यूपी सरकार