/newsnation/media/media_files/2025/10/06/cm-yogi-adityanath-2-2025-10-06-17-59-26.jpg)
सीएम योगी आदित्यानाथ Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि न केवल भारत की परंपरा और सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं, बल्कि वे ऐसे त्रिकालदर्शी ऋषि हैं जिन्होंने हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों से जोड़ा. सीएम योगी ने कहा, “महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले और सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य ‘रामायण’ के रचयिता हैं, और इसलिए उन्हें आदिकवि कहा जाता है.”
सफाईकर्मियों पर फूल बरसाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सरोज पैलेस, पिपलानी कटरा में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने मंच से सफाई कर्मियों पर फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि समाज के ये सच्चे “सेवा योद्धा” हैं, जो हर दिन जनस्वास्थ्य की रक्षा करते हैं.
खाते में जाएंगे 16 हजार से अधिक अमाउंट
योगी ने बताया कि सरकार जल्द ही एक नया आदेश जारी करने जा रही है, जिसके तहत स्वच्छता कर्मियों के खातों में सीधे 16 हजार से 20 हजार रुपये तक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि “अब किसी को भी उनका शोषण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.” मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और पोर्टल भी तैयार किए जा रहे हैं.
पांच लाख की अलग सुविधा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता कर्मियों और स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा की तैयारी की जा रही है. इसके लिए उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाएंगे, ताकि कोई भी सफाई कर्मी इलाज के लिए परेशान न हो.
ये जिम्मेदारी सरकार की है
मुख्यमंत्री ने कहा, “जो समाज की सफाई करता है, जो सबके स्वास्थ्य की रक्षा करता है, उसके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार की है.” उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों को आश्वस्त किया कि योगी सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें सामाजिक सम्मान और आर्थिक सुरक्षा देने के लिए हर कदम उठा रही है.
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में... https://t.co/5KIHktaBdl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2025
ये भी पढ़ें- Noida में सीएम योगी के आदेश के बाद होने वाला है इन स्कूलों का कायाकल्प, 52 लाख का बजट जारी