Ghaziabad News: मुरादनगर थाने के बाहर बदमाशों ने युवक को किया गोलियों से छलनी, हत्या कर मौके से फरार हुए आरोपी

Ghaziabad Crime News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बदमाशों ने एक युवक की मुरादनगर थाने के बाहर गोली मारकर हत्या कर डाली.

Ghaziabad Crime News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बदमाशों ने एक युवक की मुरादनगर थाने के बाहर गोली मारकर हत्या कर डाली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ghaziabad Man Shot Dead

Representational Image Photograph: (Social)

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहलादेने वाली वारदात सामने आई है. यहां मुरादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात थाने के गेट पर ही 35 वर्षीय युवक रवि शर्मा को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी गईं. गंभीर हालत में रवि को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisment

कार हटाने के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा

घटना की शुरुआत गांव मिल्क रावली में कार निकालने को लेकर हुए मामूली विवाद से हुई. रवि शर्मा रात करीब 10 बजे कार निकाल रहे थे, तभी गांव के ही अजय चौधरी और मोंटी से उनकी कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि अजय और मोंटी ने पहले गांव में रवि के साथ मारपीट की और फिर उनके घर पहुंचकर फायरिंग की.

शिकायत करने थाने पहुंचा था रवि, वहीं पर हुआ हमला

मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए रवि अपने परिजनों के साथ मुरादनगर थाने पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय चौधरी अपने साथियों के साथ पहले से ही थाने के बाहर मौजूद था. रवि को देखते ही अजय और मोंटी ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही रवि लहूलुहान होकर गिर पड़े.

आरोपी अजय पर पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अजय चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. करीब 6 महीने पहले गांव की एक युवती से रेप के आरोप में अजय को जेल भेजा गया था. वह 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.

परिजन ने पुलिस पर उठाए सवाल

मृतक के भाई विकास शर्मा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावरों ने पहले ही घर पर हमला किया था और पुलिस को सूचना भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि थाने के गेट पर ही अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad : मुरादनगर में आयुध निर्माणी फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर पत्नी की हत्या की, बाद में खुद को भी मारी गोली, यह रही वजह

Uttar Pradesh up Crime news Ghaziabad News up crime news in hindi Delhi NCR News in Hindi Ghaziabad News Hindi Delhi NCR News ghaziabad crime news state news state News in Hindi
      
Advertisment