Ghaziabad: गाजियाबाद में नंदग्राम से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पर राधा कुंज कॉलोनी में बुधवार सुबह 11 बजे कैंसर की बीमारी से पीड़त प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस के अनुसार, मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें उसने घटना की वजह खुद को कैंसर से पीड़ित होना बताया है. वारदात की सूचना पाते ही पुलिस ने दंपती के शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों बेटे पहली मंजिल पर थे
मेरठ के बिजौली के निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद से रिटायर हुए थे. चंद्र स्वरूप त्यागी राधा कुंज कॉलोनी में रहते थे. पुलिस के अनुसार, सुबह 11 बजे उनके दोनों बेटे घर की पहली मंजिल पर मौजूद थे. वह पत्नी के साथ मकान के निचले भाग में मौजूद एक कमरे में थे. बेटों ने बताया कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसे सुनकर दोनों बेटे नीचे की ओर भागे, जब वे नीचे पहुंचे तो माता-पिता को खून से लथपथ देखा. मां बेड पर थीं. वहीं पिता फर्श पर पड़े थे. मां के माथे पर और पिता की कनपटी पर गोली लगी. दोनों को तुरंत उपचार के लिए मरियम अस्पताल में ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
वारदात की सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. लोगों ने फोन पर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में दोनों की मौत हुई, यहां पर एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने वारदात में उपयोग लाइसेंसी रिवॉल्वर और सुसाइट नोट को घटनास्थल से अपने कब्जे में ले लिया है.
सुसाइड नोट में ये लिखा
सुसाइड नोट में लिखा, मैं कुलदीप त्यागी कैंसर से पीड़ित हूं, इसके बारे में अभी तक घरवालों को पता नहीं है. वे नहीं चाहते हैं कि उनके इलाज में पैसा खर्च हो. ऐसे वे अपने आपको खत्म कर रहे हैं. अपनी घरवाली को भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं. हमने साथ में रहने कसम खाई है. ये सब वे अपनी मर्जी से कर रहे हैं. इसमें किसी का भी दोष नहीं है. उनके बच्चे बहुत अच्छे हैं.