भारत-फ्रांस ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और ड्रोन रोधी युद्धाभ्यास किया
Bihar Elections: बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल बोले- INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत
निफ्टी स्मॉलकैप 250 में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 17.83 प्रतिशत की वृद्धि
तीन चीतों से हायना ने छीना शिकार, देख लोग बोले- नहीं रहा है विश्वास
झारखंड के देवघर में युवक को गोलियों से भूना, परिवार में पसरा मातम
इजरायल-गाजा युद्धविराम: बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास
रणबीर कपूर और सई पल्लवी की Ramayana का फर्स्ट लुक आउट, दिखा राम-रावण का महायुद्ध
MLC में 5 ओवर का हुआ मैच, टेक्सास सुपर किंग्स ने ठोके 87 रन, वाशिंगटन फ्रीडम को मिली करारी शिकस्त

हाथरस के बाद बलरामपुर में दलित युवती से गैंगरेप, पीड़िता की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की की कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, इस बीच उत्तर प्रदेश में एक और जगह से ऐसी की घटना सामने आई है.

हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की की कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, इस बीच उत्तर प्रदेश में एक और जगह से ऐसी की घटना सामने आई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Gang Rape

हाथरस के बाद अब बलरामपुर में दलित युवती से गैंगरेप, पीड़िता की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की की कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, इस बीच उत्तर प्रदेश में एक और जगह से ऐसी की घटना सामने आई है. प्रदेश के बलरामपुर जिले में 22 वर्षीय दलित लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. युवती की हालत गंभीर होने के बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, मगर पीड़िता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप केस: CM योगी ने बनाई SIT, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

यह घटना बलरामपुर जिले के गैसड़ी क्षेत्र की है. बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के अनुसार, अनुसूचित जाति की 22 वर्षीय लड़की एक निजी कंपनी में काम करती थी. मंगलवार की शाम जब लड़की समय पर घर नहीं पहुंची तो उसके माता पिता ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस के मुताबिक, लड़की के माता- पिता ने बताया कि उनकी बेटी कुछ बाद में एक ऑटो रिक्शा के जरिए घर पहुंची. लड़की की हालत गंभीर थी.

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि उसके माता पिता लड़की को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में लड़की की मौत हो गई. उन्होंने ने कहा कि अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद माता- पिता ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. परिजनों ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: UP में एक और बलात्कार, गंभीर हालत में 7 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती

उल्लेखनीय है कि हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और बाद में उसकी मौत पर देशभर में गुस्से का माहौल है. कथित तौर पर चार पुरुषों द्वारा युवती का दुष्कर्म किया गया था, जिन्हें बाद में हिरासत में ले लिया गया. शुरुआत में पीड़िता को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन सोमवार की रात उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • घटना बलरामपुर जिले के गैसड़ी क्षेत्र की
  • निजी कंपनी में काम करती थी दलित युवती
  • दो युवकों ने किया दलित लड़की से साथ गैंगरेप
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
hathras-gangrape-case balrampur बलरामपुर Balrampur Police Balrampur Gangrape
      
Advertisment