UP: नए साल से पहले आई बुरी खबर, वाहन चालकों पर महंगाई की मार

Five Percent Increase In Pollution Testing Fees: नए साल के शुरू होते ही वाहन मालिकों के पॉकेट का खर्चा बढ़ने वाला है. वाहन प्रदूषण फीस में पांच फीसदी बढ़ोतीर की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Pollution Testing Fees in up

Pollution Testing Fees in up Photograph: (प्रतीकात्मक)

Five Percent Increase In Pollution Testing Fees: नए साल से यूपी में वाहन चलाना महंगा होने वाला है. पहले से ही बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. ऊपर से एक जनवरी से यूपी सरकार प्रदूषण फीस में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. चाहे दोपहिया गाड़ी हो, चार पहिया हो या फिर कोई भी वाहन हो, उन्हें प्रदूषण फीस पांच प्रतिशत ज्यादा चुकाना पड़ेगा. जिससे गाड़ी चलाना और भी महंगा होने वाला है. यानी कि अगर आप दोपहिया वाहन चला रहे हैं और प्रदूषण शुल्क 60 रुपये दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Weather: बारिश के बाद कई जगहों पर ओलावृष्टि, जानें अपने जिले का हाल

प्रदूषण फीस में 5 फीसदी बढ़ोतरी

वहीं, अब उन्हें इसके बदले  65 रुपये चुकाने पड़ेंगे. तिपहिया गाड़ी के लिए 80 की जगह 85 और चार पहिया गाड़ी के लिए 110 की जगह 115 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अपर परिवहन आयुक्त राजस्व पुष्पसेन सत्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के लिए हर साल जनवरी महीने में पांच फीसदी वृद्धि की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- School Winter Vacation: इन राज्यों में 15 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कड़ाके की ठंड के बीच सरकार ने लिया फैसला

आदेश को RTO-ARTO को भेजा गया

जिस पर परिवहन आयोग की तरफ से मुहर भी लगा दी गई है और इस आदेश को RTO-ARTO को भेज दिया गया है. 1 जनवरी से इस आदेश का पालन किया जाएगा. जब नई दरों को लागू कर दिया जाएगा तो वाहन मालिकों को उसी दर पर प्रदूषण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.  

10 हजार रुपये तक का जुर्माना

आपको बता दें कि वाहन का प्रदूषण जांच कराना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर वाहनों पर 10 हजार रुपये तक का चालान लग सकता है. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने और वाहनों की सुरक्षा के लिए पॉल्यूशन जांच कराया जाता है. 

UP News Increase In Pollution Testing Fees today uttar pradesh news
      
Advertisment