UP Weather: बारिश के बाद कई जगहों पर ओलावृष्टि, जानें अपने जिले का हाल

UP Weather: यूपी में नए साल से पहले प्रदेश का पारा लुढ़क जाएगा. पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने अचानक से ठंड बढ़ा दिया है. कोहरे और शीतलहर को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

UP Weather: यूपी में नए साल से पहले प्रदेश का पारा लुढ़क जाएगा. पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने अचानक से ठंड बढ़ा दिया है. कोहरे और शीतलहर को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up winter christmas

up winter christmas Photograph: (गूगल)

UP Weather: पिछले दो दिनों से यूपी में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दिया है. मंगलवार को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड किया गया. बारिश के साथ ठंडी हवाएं लगातार चल रही है. इस बीच थोड़ी राहतभरी खबर आई है. अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, फिर से मौसम एक बार करवट लेगा. नए साल से पहले प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है. 

मौसम विभाग ने ओला की दी चेतावनी

Advertisment

यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे के अंदर कई जिलों में बारिश के साथ ही ओला की भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही यूपी के 45 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 26 दिसंबर को एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में बिजली और ओला गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई सड़कें बंद, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी

यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गाजीपुर, आजमगढ़, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बदायूं, सहारनपुर, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, महाराजगंज, अयोध्या, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, अमरोहा, बुलंदशहर में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 

27 और 28 दिसंबर को होगी बारिश

यूपी में बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही है. जिसका असर 27 और 28 दिसंबर को एक बार फिर से देखने को मिल सकता है. जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

UP weather alert UP weather UP Weather Forecast up weather detail
Advertisment