Gas Leakage बना जानलेवा, झुलसा मकैनिक समेत परिवार, सर्दियों में घरेलू गैस इस्तेमाल करते समय न करें ये गलती

Fire Through Gas Leakage: ग्रेटर नोएडा में गैस लीकेज की जांच करवाने के लिए परिवार ने मकैनिक को बुलाया. चेक करते हुए घर में आग भड़क उठी जिससे मकैनिक समेत पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया.

Fire Through Gas Leakage: ग्रेटर नोएडा में गैस लीकेज की जांच करवाने के लिए परिवार ने मकैनिक को बुलाया. चेक करते हुए घर में आग भड़क उठी जिससे मकैनिक समेत पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
gas leakage (meta ai)

gas leakage Photograph: ((meta ai))

Fire Through Gas Leakage: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एस्कॉर्ट कॉलोनी में गैस लीकेज की जांच कराना जानलेवा बन गया. यहां रेलवे रोड स्थित कॉलोनी में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब गैस लीकेज चेक करने के दौरान भीषण आग लग गई. इस हादसे में परिवार के तीन लोग और मकैनिक घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisment

पुलिस ने दी जरूरी जानकारी

यूपी पुलिस के अनुसार, एस्कॉर्ट कॉलोनी निवासी गंगा शरण अपने परिवार के घर में था. परिवार को गैस सिलेंडर से तेज बदबू आई जिसके बाद उन्होंने लोकल गैस मकैनिक को बुलाया, ताकि जांच की जा सके. मकैनिक सोनू सिलेंडर की जांच कर रहा था. उस दौरान ही देखते-देखते पूरे कमरे में आग फैल गई. इस हादसे के चलते घर में मौजूद गंगा शरण, उसकी पत्नी और बेटा समेत मकैनिक आग की चपेट में आ गया. ये आग इतनी तेजी से फैली थी कि वे लोग इसे नियंत्रित ही नहीं कर पाए थे.

परिवार के लोगों की चीख सुनकर आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं. इनमें से पिता गंगा शरण की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में SIR की वजह से 30 साल बाद जिंदा हुआ शख्स, परिवार देखकर हो गया हैरान

सर्दियों में क्यों होती है गैस लीक?

दरअसल, सर्दियों में रबर की पाइप सख्त हो जाती है. इससे दरार या ढीलापन आ सकता है, जहां से गैस लीक होने लगती है. ज्यादा ठंड में रेगुलेटर के अंदर का वाल्व भी जाम हो जाता है. सर्दियों में लोग अपने घर की दरवाजे-खिड़कियों को बंद रखते हैं, जिससे गैस लीक होने पर वह बाहर नहीं निकल पाती है. सर्दियों में कम तापमान के चलते गैस का रिसाव धीरे-धीरे होता है, इसलिए इस्तेमाल करते समय लोग नॉब को ज्यादा खोल देते हैं और पाइप पर दबाव पड़ता है . लंबे समय से गैस पाइप लाइन या चूल्हा न बदलना.  

इसके अलावा, सर्दियों में नमी बढ़ने से पाइप के जॉइंट्स पर जंग लग जाती है. जिससे सील ढीली पड़ती है और गैस रिसने लगती है.

सर्दियों में घरेलू गैस उपयोग करते समय सावधानियां

1. रसोई घर में हवा का सही इंतजाम करना जरूरी है. सर्दियों में खाना पकाते समय अपने घर की खिड़कियों को जरूर खोल कर रखें. अगर आप एग्जॉस्ट फैन लगा सकते हैं तो यह करना भी बेहतर होगा.

2. गैस-चूल्हे और रेगुलेटर की पाइप की जांच समय-समय पर करते रहे. साथ ही रेगुलेटर की भी नियमित जांच करें.

3.चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर हमेशा ISI सर्टिफाइड रखें.

4.ठंड में कमरे को गर्म करने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करें, गैस चूल्हे का नहीं.

5.सिलेंडर को लेटा कर इस्तेमाल न करें.

गैस लीक हो जाए तो क्या करें?

सबसे पहले तो गैस की पहचान करें. इसमें आपको घर में तेज बदबू महसूस होती है, जो सड़े हुए अंडे की महक जैसी होती है. अगर गैस लीक हो रही है तो माचिस, लाइटर या मोमबत्ती न जलाएं. बिजली का स्विच न दबाए. सबसे पहले अपनी गैस का रेगुलेटर ऑफ कर दें. इसके बाद घर के दरवाजे और खिड़कियों को खोल दें. बच्चों और बुजुर्गों को घर में न रहने दें. साथ ही आस-पास के लोगों को अलर्ट कर दें. गैस एजेंसी को सूचना दें और फायर ब्रिगेड को बुलाएं.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की जल क्रांति, वेस्ट वॉटर से सिंचाई तक, किसानों को बड़ी राहत

Gas Leakage fire outbreak greater noida Top uttar pradesh news
Advertisment