उत्तर प्रदेश में SIR की वजह से 30 साल बाद जिंदा हुआ शख्स, परिवार देखकर हो गया हैरान

उत्तर प्रदेश से एसआईआर से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. आखिर ऐसा क्या मामला है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश से एसआईआर से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. आखिर ऐसा क्या मामला है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
UP Man Found after 28 Years due to SIR know why

Sharif

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब 30 पहले मरा एक शख्स वापस अपने परिवार के पास आ गया. करीब 30 साल बाद शख्स को जिंदा देखकर परिजनों और रिश्तेदारों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. सभी भावुक हो गए. आखिर ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह बहुत दिलचस्प है.

Advertisment

घटना मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे के बालाराम मोहल्ले की है. जिस शख्स ने 28 साल बाद घर वापसी की है, उसका नाम शरीफ है. साल 1997 में शरीफ की पत्नी का निधन हुआ था. इसके बाद उन्होंने फिर से शादी की और दूसरी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल चले गए. कुछ वक्त तक तो लैंडलाइन से उनका और उनके परिवार के बीच संपर्क रहा लेकिन धीरे-धीरे उन लोगों का आपसी संपर्क कट गया. 

बंगाल में भी परिजनों ने ढूंढा

संपर्क टूटने की वजह से परिजनों ने बंगाल में बताए गए पते पर उनको ढूंढने की कोशिश की. कोई जानकारी नहीं मिल पाई. जिस वजह से परिवार को लगा कि शरीफ की मौत हो गई है. बात को 28 साल बीत गए.

अब आया साल 2025. पश्चिम बंगाल में एसआईआर शुरू हो गया. उन्हें कागजात की जरूरत पड़ गई. इस वजह से दो दिन पहले शरीफ को अपने घर आना पड़ा. उन्हें अचानक अपनी आंखों के सामने देखने की वजह से परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. शरीफ को पता चला कि उनके कई परिजन पिछले 28 वर्षों में गुजर गए हैं. 

वापस बंगाल लौट गए शरीफ

शरीफ जब परिवार के पास आए तो उनसे मिलने के लिए लोगों को पहले तो भरोसा नहीं हुआ लेकिन बाद में उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका कहना है कि सरकारी डॉक्यूमेंटेशन जरूरी था, इसलिए वे दस्तावेज इकट्ठा करने आए थे. वे अब वापस बंगाल लौट गए हैं. पिछले करीब 30 वर्षों से वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बंगाल में जिंदगी गुजार रहे हैं. 

Sir
Advertisment