/newsnation/media/media_files/2025/10/13/taj-mahal-fire-2025-10-13-14-02-01.jpg)
विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल में सोमवार (13 अक्टूबर) को अचानक धुआं उठने से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. यह घटना ताजमहल के दक्षिणी गेट के ऊपर स्थित छत पर हुई, जहां वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और कुछ ही देर में वहां धुएं का गुबार फैल गया. मौके पर मौजूद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मचारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बिजली की सप्लाई बंद कर दी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
ताजमहल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) October 13, 2025
ASI ने विभाग को सूचना देकर कटवाई लाइन, फिलहाल 2018 से ताजमहल में दक्षिणी गेट से पर्यटकों की एंट्री बंद की#Tajmahal#Agrapic.twitter.com/7SuStWvetW
दो घंटे की मशक्कत के बाद हालात सामान्य
घटना की सूचना मिलते ही टॉरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे तक शटडाउन लेकर वायरिंग की मरम्मत की. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. एएसआई अधिकारियों ने बताया कि आग यूपीएस सिस्टम के कारण अधिक नहीं फैल सकी, क्योंकि बिजली आपूर्ति सीमित दायरे में थी.
सुरक्षा जांच में जुटा एएसआई विभाग
गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से वर्ष 2018 से ताजमहल का दक्षिणी गेट पर्यटकों के लिए बंद है. इस वजह से आग लगने के समय कोई भी सैलानी वहां मौजूद नहीं था. एहतियात के तौर पर एएसआई ने पूरे ताजमहल परिसर की विद्युत व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो.
इस घटना ने एक बार फिर ऐतिहासिक स्मारकों में विद्युत सुरक्षा और रखरखाव की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि समय रहते नियंत्रण पा लेने से ताजमहल को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- ODOP Scheme: यूपी सरकार की इस योजना के तहत 10 दिन में बनें कुशल उद्यमी, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवा रही है योगी सरकार, 1.20 लाख रुपये तक की मिलेगी सैलरी