चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वाले सफाई कर्मी पर लगा जुर्माना, कंपनी के खिलाफ कड़ा एक्शन

28 फरवरी को गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल में कंचनलाल की ड्यूटी लगाई गई थी।

28 फरवरी को गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल में कंचनलाल की ड्यूटी लगाई गई थी।

author-image
Mohit Saxena
New Update
garbage

garbage Photograph: (social media)

चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वाले सफाई कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब रेलवे ने मामले की पूरी जांच की तो पता चला कि ट्रेन से कूड़ा फेंकने वाले कर्मचारी की पहचान कंचन लाल के रूप में  सामने आई है. ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी के खिलाफ रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया. कंपनी को सफाई कॉन्ट्रैक्ट के पारा 9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसके लिए प्रयागराज मंडल की ओर से ठेकेदार पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. 

सफाईकर्मी को ड्यूटी से हटाया 

Advertisment

साथ ही ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा होती है तो अधिक कड़ी कार्रवाई होगी. दूसरी ओर से कंपनी ने रेलवे को अपनी सफाई में कहा कि 28 फरवरी को गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल में कंचनलाल की ड्यूटी लगाई थी. उसे ट्रैक पर कचरा न फेंकने जुड़ी हिदायत दी गई थी. लेकिन उसने काम में लापरवाही दिखाई. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक शिकायत के आधा पर उसे ड्यूटी से हटाया गया है. 

कचरा कलेक्ट करने को लेकर  बड़ा बैग दें

रेलवे ने ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारियों को इधर-उधर कूड़ा निस्तारण न करने के साथ चलती ट्रेन से कचरा न फेंकने के संबध में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. कचरा कलेक्ट करने को लेकर उन्हें बड़ा बैग दें. सारे कचरे को एकत्र करके नामांकित स्टेशन अथवा गाड़ी के समापन वाले स्टेशन पर गार्बेज कलेक्शन पॉइंट में जमा करें.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बैतूल की कोयला खदान में छत गिरी, तीन की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

ये भी पढ़ें: उदयनिधि को SC से राहत, सनातन धर्म से जुड़े बयान के खिलाफ बिना अनुमति के नई प्राथमिकी नहीं होगी दर्ज

garbage
Advertisment