Advertisment

कोरोना से जंग : टीका और टेस्ट में देश में टॉप पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगी मॉडल की बदौलत आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के मामले में टॉप पर पहुंच गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
yogi adityanath

कोरोना टीका और टेस्ट में देश में टॉप पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगी मॉडल की बदौलत आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. यूपी ने टीकाकरण को लेकर कीर्तिमान रचा है. 26 जून तक लोगों को तीन करोड़ चार लाख 50 हजार से ज्यादा डोज टीके के लगे तो देश में सबसे ज्यादा नमूनों की 5,70,85,424 जांच करने वाला उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य है. राज्य में टीकाकरण को और गति देते के लिए सरकार साथ की साथ कदम भी उठा रही है. लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की पहल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: गोवा में राज्य स्तरीय कर्फ्यू 5 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला

प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना

यूपी सरकार की दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना है. टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाकर 10,000 किया जा रहा है. गांवों में टीकाकरण पंचायत घरों या स्कूलों में हो रहा है. क्लस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन जुलाई से पूरे प्रदेश में लागू होगा. जुलाई से रोज 10 से 12 लाख और अगस्त में 12 से 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. यूपी में शनिवार को एक दिन में लोगों को पांच लाख 52 हजार से ज्यादा टीके लगे. 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 89,50,659 और 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों को 1,82,32,139 डोज टीके की दी गई.

वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए एक और कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ, सबका विकास, मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर टीकाकरण हो रहा है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए सीएम योगी ने एक और कदम उठाया है. उन्होंने ऐलान किया है कि सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीका लगवाने वाले जिले पुरस्कृत होंगे. सीएम हेल्पलाइन ने 26 दिनों में 53,354 प्रधानों और 57,601 कोटेदारों से भी बात की और कोरोना संक्रमण से बचाव और टीका लगवाने की अपील की है. संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों और महिलाओं का स्पेशल बूथ पर टीकाकरण हो रहा है.

यह भी पढ़ें : केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर किसानों के प्रति संवेदनशील सरकार : तारकिशोर प्रसाद

डेल्टा प्लस को लेकर योगी सरकार अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट है. हालांकि यूपी में अभी तक किसी केस की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन एहतियातन सरकार की ओर से डेल्टा प्लस वैरिएंट पर पैनी निगाह रखी जा रही है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं. डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग तेज करने को कहा है. केजीएमयू लखनऊ में नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू की गई है और जल्द ही वाराणसी और गौतमबुद्धनगर सहित अन्य जिलों में भी होगी.

राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घटे

गौरतलब है कि यूपी में योगी मॉडल के तहत ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट पर जोर दिया गया, जिसका असर यह रहा कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घटकर 500 से नीटे आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,77,890 नमूनों की जांच में 222 नए केस आए, जबकि 169 डिस्चार्ज किए गए. यूपी में एक्टिव केस घटकर 3165 हुए, लेकिन दूसरे राज्यों में रोज इससे ज्यादा नए केस आ रहे हैं. यूपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 फीसदी हुआ, जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 2.99 फीसदी हुई. अब तक नए 116 ऑक्सीजन प्लांट लगे, कुल 528 ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है. संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में 5,869 पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) से अधिक बेड तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कुछ कहा, जानिए 10 बड़ी बातें 

कोरोना कर्फ्यू में उद्योगों का पहिया चलता रहा

यूपी मॉडल के आंशिक कोरोना कर्फ्यू में उद्योगों का पहिया चलता रहा. किसानों और जरूरतमंदों का भी ख्याल रखा गया. प्रदेश के 2.47 करोड़ किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ, सीधे 32,500 करोड़ किसानों के खातों में भेजे गए. पिछले साल की तुलना में 20.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद हुई. साढ़े 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद हुई. करीब 13 लाख किसानों को करीब साढ़े 10 हजार करोड़ का भुगतान हुआ. सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान में बनाया रिकार्ड, 2017 से अब तक चीनी मिलों ने 1,40,000 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया.

गरीबों को मदद के लिए राशन

इसके अलावा यूपी में गरीबों को मदद के लिए राशन पहुंचाया जा रहा है. सीएम योगी का निर्देश है कि एक भी जरूरतममंद राशन से वंचित न रहे, राशन कार्ड न हो, तो तत्काल बनाएं. यूपी सरकार की ओर से 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्‍क राशन दिया जा रहा है. योगी सरकार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 30 जून तक मुफ्त राशन दे रही है. जुलाई और अगस्त में भी मुफ्त राशन दिया जाएगा. 'प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना' के तहत भी नवंबर तक राशन पात्रों को निशुल्क दिया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • योगी मॉडल की बदौलत आज टॉप पर UP
  • यूपी ने टीकाकरण को लेकर कीर्तिमान रचा
  • कोरोना टेस्टिंग में भी देश में टॉप पर सरकार
Yogi Government fight with corona Uttar Pradesh Uttar Pradesh vaccination
Advertisment
Advertisment
Advertisment