logo-image

वैक्सीन पर भ्रम को लेकर राजनीति तेज, शिवराज ने बोला राहुल पर हमला

जहां कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पहले से ही जताई जा रही है तो इस बीच कोरोना वायरस का खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट का कहर शुरू हो गया है.

Updated on: 27 Jun 2021, 03:34 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का अंत लगभग होने जा रहा है, मगर देश में अब नया खतरा नजर आ रहा है. जहां कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पहले से ही जताई जा रही है तो इस बीच कोरोना वायरस का खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट का कहर शुरू हो गया है. दिनों दिन डेल्टा प्लस वैरिएंट पैर पसार रहा है, जो अब तक कई राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है. जिस डेल्टा वेरिएंट (बी1.617.2) ने अप्रैल-मई में पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी, डेल्टा प्लस वेरिएंट उसी का म्यूटेशन है. भारत में अब तक 50 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. साथ में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भी जारी है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:- 

वैक्सीन पर भ्रम को लेकर राजनीति तेज, शिवराज ने बोला राहुल पर हमला

1.25PM : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा शर्म करो वैक्सीन प्रधानमंत्री जी नहीं तो क्या आप लगवा रहे हो? पीएम मोदी जी देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रहे हैं और आप केवल भ्रम फैला रहे हो. जिसकी वजह से कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई. आपने भ्रम फैलाकर उनका जीवन खतरे में डाला. 

मध्य प्रदेश में दिन का कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह खत्म

11.42AM: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का लगातार प्रभाव कम हुआ है और स्थितियां नियंत्रण में है. मरीजों की संख्या में गिरावट आई है और नए मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट का दौर जारी है. यही कारण है कि रविवार के दिन के कोरेाना कर्फ्यू केा भी खत्म कर दिया गया है. इसके चलते रविवार को आम जिंदगी भी सामान्य नजर आ रही है.

पनीरसेल्वम ने प्राइवेट अस्पतालों में बचे हुए वैक्सीन का इस्तेमाल करने को कहा

11.24AM: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के मुख्य समन्वयक ओ. पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से राज्य के निजी अस्पतालों में अनुपयोगी पड़े लाखों टीकों का तत्काल प्रभाव से उपयोग करवाने का आग्रह किया है.

भारत में कोरोना वायरस के 50,040 नए मामले

10.04AM: भारत में कोरोना वायरस के 50,040 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,33,183 हुई. 1,258 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,95,751 हो गई है. 57,944 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,92,51,029 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,86,403 है.

गोवा में राज्य स्तरीय कर्फ्यू 5 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला

9.34AM: कोरोना महामारी के चलते गोवा सरकार ने राज्य स्तरीय कर्फ्यू को 5 जुलाई की सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. CM प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की है.

दिसंबर तक देश में 135 करोड़ वैक्सीन उपबल्ध होगी

8.15AM: सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, अगस्त 21 से दिसंबर 21 तक कोविड टीकों की अनुमानित उपलब्धता कुल 135 करोड़ रहेगी. जिनमें से कोविशील्ड- 50 करोड़, कोवैक्सीन-40 करोड़, बायो E सब यूनिट वैक्सीन-30 करोड़, जायडस कैलिडा DNA वैक्सीन- 5 करोड़, स्पुतनिक वी-10 करोड़ रहेगी.  

राजस्थान में अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी

7.54AM: राजस्थान में अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो गई है. 25 से कम 100 प्रतिशत और 25 से अधिक कर्मचारियों वाले सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी अनुमत होंगे. सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाना अनिवार्य. राजकीय कार्यालयों के समय सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक रहेंगे. दुकान और बाजार का समय 3 घंटे बढ़ाया गया है. खेलकूद गतिविधियां कोच के निर्देशन में आउटडोर अनुमत, इनडोर गतिविधियों के लिए वेक्सीन की पहली डोज अनिवार्य. रेस्टोरेंट, होटल में बैठक क्षमता का 50% के साथ सुबह 9 बजे से 7 बजे तक खोल सकेंगे. 1 जुलाई से विवाह समारोह में 40 व्यक्ति ही अनुमत होंगे. डीजे, बारात निकासी पर रहेगी रोक. फिलहाल सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.

दिल्ली में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी

6.44AM: दिल्ली में अनलॉक-5 का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार से राजधानी में जिम और योग संस्थान खुल सकेंगे, लेकिन अपनी 50% क्षमता के साथ. सोमवार से बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल और होटल में भी शादी की इजाजत दी गई, लेकिन 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठे नहीं होने चाहिए. 

बैकग्राउंड


अगर शनिवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,183 लोगों की मौत भी हुई. भारत में बुधवार को कोरोना मामले तीन करोड़ को पार कर गए थे, जो अब बढ़कर 3,01,83,143 हो गए. पिछले दो महीनों में यह लगातार नौवां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 से कम रही. भारत, अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश है, भारत ने इसमें पिछले 50 दिनों में एक करोड़ मामले जोड़े हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा लोगों का कराया गया टीकाकरण 

यह लगातार 19वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. भारत में 23 मार्च को 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए. कोरोना के सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 5,95,565 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,94,493 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 64,818 लोगों अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,91,93,085 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : शरद पवार के बाद अब संजय राउत ने राजनीतिक विकल्प पर कही ये बड़ी बात 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 31,50,45,926 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 61,19,169 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 24 जून तक कोविड-19 के लिए 39,95,68,448 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 17,35,781 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.