Fatehpur Road Accident: अस्थि विसर्जन करने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, खड़े डंपर से टकराई कार, 4 की मौत

Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कार खड़े डंबर से टकरा गई, जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार के थे.

Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कार खड़े डंबर से टकरा गई, जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार के थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prayagraj Road Accident

Representational Image Photograph: (Social)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शुक्रवार को उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. झांसी से प्रयागराज जा रहे एक परिवार की कार एनएच-2 पर खड़े डंपर से जा टकराई, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में पीछे से भिड़ गई.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, कार सवार परिवार प्रयागराज अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था. मृतकों की पहचान 55 वर्षीय रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमलेश भार्गव, 35 वर्षीय रिश्तेदार शुभम और 50 वर्षीय पराग चौबे के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में 10 वर्षीय काश्विक और महिला यात्री चारू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.

अस्थि विसर्जन करने जा रहा था परिवार

परिवार के करीबी लोगों के अनुसार, रामकुमार और कमलेश अपने बेटे आदित्य भार्गव की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे. आदित्य की 12 अप्रैल को ओंकारेश्वर में नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी. उसका शव 17 अप्रैल को बरामद हुआ, जिसके बाद पूरा परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज रवाना हुआ था.

इसलिए हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह संभवतः कार चालक को नींद आना हो सकती है, जिससे गाड़ी डंपर से जा टकराई. पुलिस के मुताबिक, हाईवे पर लापरवाही से खड़े भारी वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: बस्ती में दिखा रफ्तार का कहर, तेजी से आ रही डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर, दो की मौत

यह भी पढ़ें: UP Accident: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में जा घुसी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार, चार की मौत

Uttar Pradesh UP Road Accident UP Road Accident News up news in hindi Fatehpur Fatehpur Accident state news state News in Hindi
      
Advertisment