/newsnation/media/media_files/2025/07/30/fatehpur-woman-brutually-killed-2025-07-30-14-15-11.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार शाम एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोसी और कथित प्रेमी सर्वेश निषाद पर है. आरोपी ने पहले महिला को सब्जी खरीदने के बहाने अपने साथ बाजार ले गया, फिर एक खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.
शराब पिलाकर की दरिंदगी
पुलिस के मुताबिक, बाजार से शराब खरीदने के बाद सर्वेश महिला को अपने घर ले गया. वहां उसने महिला को अधिक मात्रा में शराब पिलाई, जिससे वह बेसुध हो गई. इसके बाद आरोपी ने महिला को पास की झाड़ियों में ले जाकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर उसकी जान ले ली.
आंतरिक अंग निकाले
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने हत्या से पहले महिला के आंतरिक अंग बाहर निकाल दिए और उसके चेहरे को इतनी बेरहमी से कुचला कि पहचानना भी मुश्किल हो गया. यह मंजर देखकर गांव वाले भी दहशत में आ गए.
पुरानी दुश्मनी बना हत्या का कारण?
फतेहपुर के एसपी अनूप कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सर्वेश को शक था कि एक साल पहले उसके पिता की मौत महिला द्वारा जहर देने की वजह से हुई थी. इसी शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: प्रेमिका के लिए फर्जी टीटी बन गया युवक, लोगों के साथ ऐसे करता था धोखाधड़ी
अवैध संबंधों की चर्चा, पुलिस कर रही गहराई से जांच
गांव में यह भी चर्चा है कि महिला और आरोपी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. कई लोगों का मानना है कि हत्या के पीछे सिर्फ शक ही नहीं, बल्कि कोई पुरानी रंजिश या मानसिक तनाव भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या के इस जघन्य मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Crime News: हथौड़े से कुचलकर सिर धड़ से किया अलग, फिर कर दिया फ्लश, शक में पत्नी की बेदर्दी से ली जान
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बहनोई के मोबाइल में दिखा पत्नी का अश्लील वीडियो, पीड़ित ने पुलिस के सामने बयां किया दर्द