Etawah: यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक इंजीनियर शख्स की हत्या उसकी ही प्रेमिका और पत्नी ने मिलकर कर दी. इस हत्या का राज सीसीटीवी से खुला. हत्या का राज खुलने के बाद पत्नी को तो पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया. हत्या की इस प्लानिंग से पुलिस भी शॉक्ड रह गई.
दरअसल, इटावा में रहने वाले इंजीनियर राघवेंद्र यादव का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था जिसकी खबर उसकी पत्नी को भी थी. इंजीनियर से पत्नी और प्रेमिका इतनी परेशान हो गईं कि दोनों ने मिलकर हत्या करने का प्लान बना लिया. इसके लिए पहले इंजीनियर को नशीला पदार्थ खिलाया गया और जब वह बेहोशी की हालत में चला गया तो उसके सिर पर डंडे से वार कर उसकी जान ले ली गई.
ये भी पढ़ें:Gurugram Rape Case: 'मुझे वसीम से बचा लो', 8 महीने से दर्द झेल रही महिला की पुलिस से गुहार
रजाई में लपेटकर शव को लगा दी आग
उसके बाद एक रजाई में शव को लपेटकर आग लगा दी गई जिससे यह घटना एक हादसा लगे. इसके लिए प्रेमिका ने इंजीनियर की पत्नी और बच्चों को कमरे में बंद किया और गेट से बाहर निकल गई. यह सब इसलिए किया गया क्योंकि यह हत्या दुर्घटना लगे. लेकिन जब इसकी खबर पुलिस को लगी तो फिर घर के सीसीटीवी खंगाले गए. सीसीटीवी में सारा वाकया कैद हो गया था. बाद में जब पत्नी से पूछताछ की गई तो उसमें सारी सच्चाई निकलकर सामने आ गई. इंजीनियर पत्नी और प्रेमिका दोनों को परेशान कर रहा था जिससे दोनों के मन में इंजीनियर के लिए नफरत भर गई थी. इसी नफरत का अंंजाम बाद में देखने को मिलता नजर आया.
इंजीनियर के बेटे ने मां और प्रेमिका के खिलाफ की शिकायत
इस मामले में इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इंजीनियर के बेटे ने मां और प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CCTV: कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे का सामने आया वीडियो, धड़-धड़ाकर गिरती दिखी छत