/newsnation/media/media_files/2025/01/11/mVzLuJ5D5BFat49QjzJY.jpg)
Gurugram sexual assault case Photograph: (social)
Gurugram Rape Case: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला के दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप है कि एक पड़ोसी ने विवाहिता को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर न केवल उसके साथ ठगी की बल्कि 8 महीने तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. पूरा मामला गुरुग्राम के सोहना का है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सोहना में एक विवाहिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ कई महीनों से हैवानियत हो रही है. उसने तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराये पर रहती है. उसके पड़ोस में रहने वाले फिरोजपुर निवासी वसीम ने कुछ समय पहले उसके घर में आना-जाना शुरू किया.
लालच देकर ऐंठ लिए दो लाख
पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि शेयर मार्केट में अधिक पैसे कमाने का लालच देकर आरोपी वसीम ने 2 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ आठ महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने दोस्तों नदीम, अनीस और मुस्तकीम की मदद से पीड़िता के पति की आवाजाही पर नजर रखी, ताकि वह अपनी करतूतों को अंजाम दे सके.
मुझे वसीम से बचा लो...
पीड़िता पुलिस के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बोली कि उसे वसीम के चंगुल से बचा लिया जाए. महिला ने बताया कि आरोपी वसीम इतना गिर चुका था कि उससे जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने उसे अपने भाई के फ्लैट पर बुलाया. वहां न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि महिला के साथ फिर से गंदा काम किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह पैसों की मांग करेगी तो उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा.
फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर सोहना सिटी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 351(2)61 64(2)(m)बी एनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!