Earthquake Today: उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तरकाशी में शुक्रवार को भी हिली थी धरती

Earthquake Today: उत्तराखंड में शनिवार सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले शुक्रवार सुबह राज्य में तीन बार भूकंप आया. हालांकि इस भूकंप से कहीं किसी भी प्रकार के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Earthquake Today: उत्तराखंड में शनिवार सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले शुक्रवार सुबह राज्य में तीन बार भूकंप आया. हालांकि इस भूकंप से कहीं किसी भी प्रकार के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Uttarakhand Earthquake

उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)

Earthquake in Uttarkashi: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य में भूकंप आया था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के 5.48 बजे राज्य के उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप के बाद लोग दहशत में आ गए. बता दें कि उत्तरकाशी में शुक्रवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.

Advertisment

शुक्रवार को भी आया था भूकंप

बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के अलावा मनेरी, भटवाड़ी और डुंडा इलाके में शुक्रवार सुबह तीन बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान पहला झटका सुबह 7:41 बजे महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई. उसके बाद सुबह 8:19 बजे 3.5 तीव्रता के भूकंप से लोग दहशत में आ गए. उसके बाद भूकंप का तीसरा झटका 10:59 बजे महसूस किया गया. ये झटका काफी कम तीव्रता का था, इसलिए इसे रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें: Super Salary Account : क्या है सुपर सैलरी अकाउंट? हर महीने वेतन पाने वाले जरूर पढ़ें

भूकंप के बाद दहशत में आए लोग

बता दें कि शुक्रवार को आए भूकंप के तीन झटकों के दौरान वरुणावत पर्वत पर पत्थर भी गिरे. ये इलाका पिछले साल अगस्त में सक्रिए हुए भूकंप जोन वाला इलाका है. भूकंप के बाद लोग दहशत में आ गए. आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा. हालांकि टीम ने इस भूकंप के बाद तत्काल कही भी भूस्खलन होने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें: Weather News : दिल्ली-NCR में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें आज का अपडेट

भटवाड़ी के तिलोथ गांव के वन क्षेत्र में था भूकंप का केंद्र

बता दें कि शुक्रवार सुबह हर दिन की तरह लोग अपने-अपने कामों की शुरुआत कर रहे थे. तभी सुबह 7.41 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे भटवाड़ी तहसील के तिलोथ गांव के वन क्षेत्र में बताया गया. इसके बाद दूसरा झटका 8.19 बजे आया. जिसका केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे तहसील भटवाड़ी के दायारा बुग्याल के वन क्षेत्र में था. जबकि तीसरी झटका काफी कम तीव्रता वाला था.

ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: हमास आज इन चार महिला बंधकों को करेगा रिहा, इजराइल को सौंपी नामों की लिस्ट

Uttarakhand News uttarakhand news in hindi earthquake today Uttarakhand Earthquake Uttarkashi earthquake Earthquake in Uttarakhand state news state News in Hindi
      
Advertisment