/newsnation/media/media_files/2025/01/25/kOtqAppmZYOEfXrTI8FF.jpg)
super salary account Photograph: (super salary account)
Super Salary Account : अकाउंट के फायदे तो आप में से ज्यादातर लोग जानते ही हैं, जिसमें जीरो मिनिमम बैलेंस, फ्री चेकबुक, ऑनलाइन फंड, ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड ऑफर शामिल होते हैं. लेकिन क्या आप सुपर सैलरी अकाउंट के बारे में जानते हैं. इसके बेनिफिट्स क्या हैं, इसकी एलिजिबिलिटी क्या है और सुपर सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.
वैसे तो अलग-अलग बैंक्स सुपर सैलरी अकाउंट के लिए अलग-अलग बेनिफिट्स देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे कॉमन बेनिफिट्स हैं जो ज्यादातर बैंक्स ऑफर करते हैं. जिसमें ज़ीरो बैलेंस अकाउंट, फ्री एसएमएस अलर्ट्स, एटीएम विड्रॉल लिमिट्स में इजाफा, लोन रेट्स में फायदा, एफडी में ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स साथ ही फ्री डेबिट कार्ड, अनलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस, एनएफटी आरटीजीएस और आईएमपीएस फीस में कमी या छूट और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं. कुछ बैंक्स तो सुपर सैलरी अकाउंट्स के साथ कॉम्प्लीयंट डेथ एंड डिसेबिलिटी इंश्योरेंस भी देते हैं. साथ ही सैलरी के आधार पर प्री अप्रूव्ड लोन जैसे बेमिसाल फीचर्स भी मिलते हैं. कुछ चुनिंदा बैंक्स में जाकर आप इस फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Republic Day 2025 : 26 जनवरी पर ये रास्ते रहेंगे ब्लॉक और यहां होगा डायवर्जन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
सुपर सैलरी अकाउंट खुलवाने की एलिजिबिलिटी
बात अगर बैंक ऑफ बड़ौदा के सुपर सैलरी अकाउंट की करें तो बैंक ओवरड्राफ्ट लाइफ टाइम फ्री बड़ा सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड रिटेल लोंस के प्रोसेसिंग चार्जेस में 50 प्रतिशत की छूट लॉकर फैसिलिटी पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट लाइफ टाइम फ्री रुपए प्लैटिनम डेबिट कार्ड फ्री पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस जैसे अट्रैक्टिव बेनिफिट्स ऑफर करता है. इसी तरह यूनियन बैंक भी सुपर सैलरी अकाउंट के साथ फ्री डेबिट कार्ड लॉकर फैसिलिटी और पर्सनलाइज्ड चेक बुक जैसे फीचर्स देता है. अब सवाल है कि सुपर सैलरी अकाउंट खुलवाने की एलिजिबिलिटी क्या है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : हलवा सेरेमनी के साथ बजट 2025 का आगाज, 1 फरवरी को होगा पेश
क्या हैं सुविधाएं
ज्यादातर बैंक्स में जिन सैलरीड एंप्लॉयज की सैलरी रेगुलर आती है और ग्रॉस मंथली सैलरी कम से कम ₹5000000 है वो इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं. अब इस अकाउंट को खुलवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है तो इसका जवाब है सैलरी से जुड़े डॉक्यूमेंट जिसमें लेटेस्ट सैलरी स्लिप और अपॉइंटमेंट लेटर शामिल है, जिसके साथ आपको ऑफिशियल वैलिड डॉक्यूमेंट तो देने ही पड़ेंगे.