Budget 2025 : देश में 1 फरवरी को आम बजट पेश होना है. इस क्रम में आज यानी शुक्रवार को बजट 2025 को बनाने और पेश करने की प्रक्रिया की ऑफिशियल शुरुआत हो गई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉर्थ ब्लॉक में मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ हलवा सेरेमनी मनाई. इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने हाथों से सभी अधिकारियों को हलवा वितरित किया. इसके साथ ही बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग 1 फरवरी यानी बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय में लॉक हो गए. क्योंकि हलवा सेरेमनी के बाद बजट तैयार करने वाले अधिकारी न तो अपने घर जा सकते हैं और न किसी परिजन से बात कर सकते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बजट से पहले वाली ये हलवा सेरेमनी इतनी खास क्यों होती है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro : 26 जनवरी के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, पढ़ें DMRC का ताजा अपडेट
हलवा सेरेमनी के बाद लॉक हो जाते हैं अधिकारी
दरअसल, वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट दस्तावेज को फाइनल टच देने और उसको छापने का काम शुरू हो जाता है. क्योंकि बजट भारत सरकार का एक अति-महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए इसकी गोपनीयता बनाए रखने के लिए बजट से जुटे अधिकारी और स्टॉफ को वित्त मंत्रालय में ही लॉक होना पड़ता है. उससे पहले पहले सभी लोग खुशी-खुशी हलवा सेरेमनी में शामिल होते हैं. इस खास मौके पर खुद वित्त मंत्री अपने स्टॉफ और मंत्रालय के अधिकारियों को अपने हाथों से हलवा बांटते हैं. इस सेरेमनी के बाद खुद वित्त मंत्री को भी कड़ी निगरानी में रहना पड़ता है. वह खुद भी बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही मंत्रालय से बाहर जा सकते हैं. इसके साथ उनको भी फोन कॉल और दूसरी तरह की स्क्रूटनी से पास होना पड़ता है.
यह खबर भी पढ़ें- Union Budget 2025 : जब लीक हो गया था देश का आम बजट, जानें सदियों पुराने अनोखे फैक्ट्स
हलवा सेरेमनी में ये लोग रहे मौजूद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल में चार पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट पेश किए हैं. वित्त मंत्री इस बार भी आम बजट 2025 को पेपरलैस यानी टैबलेट के माध्यम से पेश करेंगी. हलवा सेरेमनी की बात करें तो इन दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय व आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ समेत दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.