Weather News : दिल्ली-NCR में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें आज का अपडेट

Weather News : दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, क्योंकि ऐसा जनवरी में हो रहा है इसलिए लोगों को मौसम का पैटर्न समझ नहीं आ रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
दिल्ली का मौसम

दिल्ली का मौसम Photograph: (दिल्ली का मौसम)

Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मौसम में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. तापमान में अचानक आए उछाल ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. वहीं, भरी जनवरी में पड़ रही मार्च जैसी गर्मी को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है. लोगों को लग रहा है कि अगर जनवरी में गर्मी का यह हाल है तो इस बार मई-जून में क्या होने वाला है. इसके साथ ही लोगों को समय से पहले गर्मी आने का अंदेशा भी लग रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेदर रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में कल यानी शुक्रवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 23.7 डिग्री सेल्सियस व  मिनिमम टेंपरेचर 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2.3 डिग्री ज्यादा है. इस बीच वायु गुणवत्ता का स्तर मध्यम कैटेगरी में दर्ज किया गया.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Republic Day 2025 : 26 जनवरी पर ये रास्ते रहेंगे ब्लॉक और यहां होगा डायवर्जन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में तापमान औसत से ऊपर

एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में आर्द्रता का लेवल 90 और 58 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. दिल्ली में गुरुवार के मौसम की बात करें तो इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को टेंपरेचर में थोड़ी गिरावट रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार की वेदर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि 25 जनवरी को आसामान साफ रहेगा और उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी. जबकि सुबह के समय हवा कि गति 8 किलोमीटर प्रति घंट रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही सुबह के समय हल्की कोहरा या धुंध देखने को मिल सकता है. आईएमडी के अनुसार सुबह 8 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवा दोपहर तक गति पा सकती है और बढ़कर 12 से 14 किलोमीटर तक जा सकती है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Budget 2025 : हलवा सेरेमनी के साथ बजट 2025 का आगाज, 1 फरवरी को होगा पेश

25 जनवरी को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार शाम और रात को हवा की गति घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह जाएगी. जबकि धुंध बढ़ने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को मैग्जीमम और मिनिमम टेंपरेचर में भी कुछ बदलाव की संभावना जताई है. इस दौरान मैग्जीमम टेंपरेचर 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Weather News Hot Weather news in hindi IMD weather news today today weather news in hindi Weather News in Hindi weather news today delhi weather news today delhi weather news today in hindi
      
Advertisment